- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना सीनियर टी-२० बालक टीम का चयन...
Panna News: पन्ना सीनियर टी-२० बालक टीम का चयन आज, सागर में आयोजित होगा अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट

- पन्ना सीनियर टी-२० बालक टीम का चयन आज
- सागर में आयोजित होगा अंतर जिला क्रिकेटटूर्नामेंट
Panna News: जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि सागर में आयोजित होने वाले अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेण्ट के लिए पन्ना जिले की सीनियर टी-२० बालक टीम का चयन किया जाना है। इस टूर्नामेण्ट में पन्ना जिले की बालक टीम भाग लेगी। टीम के खिलाडियों का चयन जिला क्रिकेट संघ द्वारा गठित चयन समिति करेगी। इस समिति में क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह परमार, कोषाध्यक्ष अब्दुल शमी, सचिव शिवकुमार मिश्रा, चयनकर्ता केशवेन्द्र सिंह, कोच साहिल खान व जिला क्रिकेट संघ के सचिव शामिल रहेंगे।
जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष व सचिव ने जिले के सीनियर क्रिकेट खिलाडियों से अपील की है कि जो भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के इच्छुक हैं वह आज दिनांक १० अप्रैल को सुबह ११ बजे से पालीटेक्निक ग्राउण्ड में अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ चयन समिति के समक्ष उपस्थित हों।
Created On :   10 April 2025 12:50 PM IST