Panna News: जल सेना से सेवानिवृत्त इंजीनियर की सडक र्दुघटना में मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

जल सेना से सेवानिवृत्त इंजीनियर की सडक र्दुघटना में मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई
  • जल सेना से सेवानिवृत्त इंजीनियर की सडक र्दुघटना में मौत
  • राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

Panna News: शहर के टिकुरिया मोहल्ला निवासी जल सेना से सेवानिवृत्त इंजीनियर प्रदीप कुमार शर्मा (चौरहा) ६५ वर्ष की प्रयागराज महाकुंभ से वापिस अपने घर भोपाल जाते वक्त जबलपुर, भोपाल राष्ट्रीय राजमार्ग में सडक र्दुघटना में शनिवार ०९ फरवरी को मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री चौरहा अपनी पत्नि श्रीमती श्रृद्धा, पुत्र व पुत्रवधु व पौत्र के साथ अपनी कार द्वारा भोपाल से ०८ फरवरी को महाकुंभ में स्नान करने प्रयागराज गये हुए थे। वहां से वापिस भोपाल जा रहे थे कि भोपाल पहुंचने के १०० किमी पूर्व उनकी कार को डम्फर ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे कार गहरी खाइ में गिर गई।

मौके पर ही सेवानिवृत्त इंजीनियर प्रदीप कुमार शर्मा की मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नि श्रीमती श्रृद्धा चौरहा गंभीर रूप से घायल हो गईं। उनके पुत्र व पुत्रवधु को भी चोटें आईं हैं। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस पहुंची व घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद भोपाल के लिए रवाना कर दिया गया। सेवानिवृत्त इंजीनियर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ भोपाल के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जल सेना के वरिष्ठ अधिकारी व जवान मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि स्वर्गीय श्री शर्मा पन्ना निवासी पंडित रामकुमार चौरहा के पुत्र थे और वह भोपाल में अपने परिवार के साथ रह रहे थे। घटना की सूचना मिलने के बाद पन्ना से उनके भाई संदीप चौरहा, राजेश चौरहा सहित परिवार के अन्य सदस्य अंतिम संस्कार में पहुंचकर शामिल हुए।

Created On :   12 Feb 2025 11:34 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story