Panna News: आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति के लिए अनंतिम चयन सूची जारी

आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति के लिए अनंतिम चयन सूची जारी
  • आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति के लिए
  • अनंतिम चयन सूची जारी

Panna News: महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय पवई द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे। विकासखण्ड स्तरीय चयन समिति की बैठक उपरांत अनंतिम मेरिट सूची जारी की गई है। सूची के संबंध में आगामी 26 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय में परियोजना कार्यालय में लिखित में आपत्तियां प्रस्तुत की जा सकेंगी।आंगनबाडी केन्द्र सिंघासर में आंगनबाडी कार्यकर्ता पद पर प्रियंका साहू एवं सिमरिया गुलाब सिंह में स्वेच्छा पाठक का अनंतिम रूप से चयन हुआ है।

यह भी पढ़े -शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल

इसी तरह आंगनबा्रड़ी सहायिका पद पर आंगनबाडी केन्द्र गोल्ही में भारती कुशवाहा, कमता में अनीता चौधरी नारदपुर में देवकी सिंह, कढऩा में अनीता बाई, विल्हा में काजुल सिंह, बुधेडा में गायत्री दहायत, पटोरी में ज्योति दहायत, पटना कला में सुशीला चौधरी, नारायणपुरा में कुंवरबाई सिंगरौल तथा नारायणपुरा बी में गुलाब बाई दहायत का अनंतिम रूप से चयन हुआ है।

यह भी पढ़े -जीजा-साला अपहरणकांड में पन्ना से 2 आरोपी गिरफ्तार, एक दिन पहले पकड़ा गया था मास्टर माइंड का साला

Created On :   23 Dec 2024 11:46 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story