Panna News: प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव केन्द्रीय अध्ययन मंडल पाठयक्रम समीक्षा बैठक में शामिल

प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव केन्द्रीय अध्ययन मंडल पाठयक्रम समीक्षा बैठक में शामिल
  • मध्य प्रदेश शासन केन्द्रीय अध्ययन मंडल
  • प्राध्यापक विनय श्रीवास्तव केन्द्रीय अध्ययन मंडल पाठयक्रम समीक्षा बैठक में शामिल

Panna News: मध्य प्रदेश शासन केन्द्रीय अध्ययन मंडल की पाठयक्रम समीक्षा बैठक में शासकीय छत्रसाल महाविद्यालय पन्ना में पदस्थ इतिहास विषय के सहप्राध्यापक डॉ. विनय श्रीवास्तव को वरिष्ठ सदस्य के रूप में लगातार तीसरे वर्ष वरिष्ठ सदस्य के रूप में शामिल किया गया। उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत पाठयक्रम समीक्षा बैठक में आगामी सत्र २०२५-२६ हेतु अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। प्राध्यापक श्री श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी सत्र २०२५-२६ से स्नातक प्रथम वर्ष में मेजर विषय के दो पेपर के स्थान पर अब तीन पेपर होगें।

इतिहास विषय की माइनर एवं ओपन इलेक्टिव में एक पेपर के स्थान पर अब दो पेपर विद्यार्थियों को पढऩे होगे। सभी प्रश्न पत्रों में भारतीय ज्ञान परंपरा के महत्वपूर्ण अध्यायों को सम्मलित किया गया है। विद्यार्थियों को अब सतत आतंरिक मूल्यांकन परीक्षा में ६० अंकों की बजाय मेजर विषय में ९० अंक की परीक्षायें देनी होगीं इसी प्रकार माइनर एवं ओपन इलेक्टिव विषयो में ३० अंको के स्थान पर अब ६० अंक की आतंरिक परीक्षा होगी।

Created On :   11 March 2025 12:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story