Panna News: शासकीय भूमि में बना पीएम आवास अतिक्रमण की चपेट में, प्रशासन ने किया जमींदोज

शासकीय भूमि में बना पीएम आवास अतिक्रमण की चपेट में, प्रशासन ने किया जमींदोज
  • शासकीय भूमि में बना पीएम आवास अतिक्रमण की चपेट में
  • प्रशासन ने किया जमींदोज

Panna News: नगर में पीएम आवास में व्यापक धांधली किए जाने की बात आम लोगों के बीच खासी चर्चा का विषय बनीं हुई है। पीएम आवास नगर में सभी नियमों को ताक पर रखते हुए शासकीय भूमि में अनेक पीएम आवास निर्मित किए गए हैं जबकि पीएम आवास की नियमावली के अनुसार निजी भूमि पर पीएम आवास का निर्माण किया जाना चाहिए लेकिन नगर परिषद के जवाबदेह अधिकारियों एवं कर्मचारियों की लापरवाही के कारण पीएम आवास का निर्माण सरकारी भूमि में कराया गया है और उनके खातों में सभी आवास निर्माण की किश्त डाली गई। आश्चर्य तो यह है कि शासकीय भूमि में निर्मित पीएम आवास का जियो टैग कैसे किया गया जबकि जिओ टैग नियमानुसार हितग्राही के पुराने आवास में ही पीएम आवास बनाए जाने थे लेकिन इसके वावजूद भी शासकीय भूमि में स्वीकृत कर जियो टैग किया गया और पीएम आवास की किश्त डालकर निर्माण कराया गया।

यह भी पढ़े -हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 वाहन लेकर श्रृद्धालुओं सहित शामिल होंगे विधायक गुनौरस, 29 नवंबर को ओरछा पहुंचेंगे श्रद्धालु, श्रीराम राजा के करेेंगे दर्शन

जिसका उदाहरण सकरिया-गुनौर सडक मार्ग पर ककरहटी के वार्ड क्रमांक ०9 में बना पीएम आवास है जो सडक निर्माण में अवैध अतिक्रमण की चपेट में आने के कारण प्रशासन द्वारा जमींदोज कर दिया गया। ऐसे में स्थानीय प्रशासन के विभागीय अमले पर प्रश्नचिन्ह खडा होता है कि आखिर शासकीय भूमि पर पीएम आवास आखिर कैसे स्वीकृत हो गया और न जाने कितने ऐसे ही मामले अभी होंगे।

यह भी पढ़े -खरीदी केन्द्र निर्धारण में नहीं रखा गया नियमों का ध्यान, दूरी अधिक होने से किसान होंगे परेशान

Created On :   25 Nov 2024 11:07 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story