Panna News: पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले के खिलाडी

पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले के खिलाडी
  • पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन
  • पावर लिफ्टिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल हुए जिले के खिलाडी

Panna News: कोरबा में दीपका के स्मृति भवन में वेस्टर्न जोन नेशनल रॉ पावरलिफ्टिंग फेडरेशन के बैनर तले राष्ट्रीय स्तर पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें मध्य प्रदेश के खिलाडियों ने भी हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में पन्ना जिले के कोच और सेकेट्री निखिल सोनी को मध्य प्रदेश का कोच बनने का अवसर प्राप्त हुआ और उन्होंने पन्ना जिले के पावर लिफ्टर के साथ इस प्रतियोगिता में शिरकत की और पन्ना जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में शामिल टीम में मदन गौडाना को गोल्ड व शुभम गायतोंडे को गोल्ड और स्ट्रांग मैन इंदौर तथा प्रदुम्न जोशी पिता संजीव कुमार जोशी एनएमडीसी पन्ना ने शिरकत की।

यह भी पढ़े -खरीदी केन्द्र निर्धारण में नहीं रखा गया नियमों का ध्यान, दूरी अधिक होने से किसान होंगे परेशान

जिसमें प्रदुम्न जोशी ने सब जूनियर कैटेगरी में ब्रांज मैडल प्राप्त कर अपना और पन्ना जिले का नाम रोशन किया। कोच निखिल सोनी को लगातार पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में जिला से लेकर राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में लगातार सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए अच्छे प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया और पन्ना के मेंस फिजिक चैंपियन मिस्टर पन्ना हनी रैकवार, रवि खरे व शुभम जडिया स्ट्रांग मैन पन्ना सतेंद्र तिवारी, नीरज यादव, अनिल करोसिया, ब्रजेश बाल्मीकि, बृजकिशोर जडिया की इस उपलब्धि पर पन्ना जिला पावर लिफ्टिंग समिति के अध्यक्ष मनोज गुप्ता, समिति के संरक्षक जगदीश प्रसाद जडिया, विनोद तिवारी तथा भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष महेंद्र तिवारी, साजिद खान पन्ना डेवलपमेंट फोरम तथा समस्त खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी को बधाई दी है।

यह भी पढ़े -हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 वाहन लेकर श्रृद्धालुओं सहित शामिल होंगे विधायक गुनौरस, 29 नवंबर को ओरछा पहुंचेंगे श्रद्धालु, श्रीराम राजा के करेेंगे दर्शन

Created On :   25 Nov 2024 11:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story