Panna News: हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 वाहन लेकर श्रृद्धालुओं सहित शामिल होंगे विधायक गुनौरस, 29 नवंबर को ओरछा पहुंचेंगे श्रद्धालु, श्रीराम राजा के करेेंगे दर्शन

हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 वाहन लेकर श्रृद्धालुओं सहित शामिल होंगे विधायक गुनौरस, 29 नवंबर को ओरछा पहुंचेंगे श्रद्धालु, श्रीराम राजा के करेेंगे दर्शन
  • हिंदू सनातन एकता यात्रा में 111 वाहन लेकर श्रृद्धालुओं सहित शामिल होंगे विधायक गुनौर
  • 29 नवंबर को ओरछा पहुंचेंगे श्रद्धालु
  • श्रीराम राजा के करेेंगे दर्शन

Panna News: विश्व में सनातन की अलख जगाने में लगे और हिंदू सनातन एकता यात्रा को लेकर पदयात्रा कर रहे बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा लगातार पदयात्रा की जा रही है जिसका समापन ओरछा में 29 नवंबर को ओरछा में श्रीराम राजा सरकार के दर्शन और एकता का संकल्प लेकर होगा। जिसके समापन के अवसर पर देश, दुनिया से बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। इस अवसर में पन्ना जिले की गुनौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश वर्मा और भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सतानंद गौतम शामिल हुए। यात्रा के दौरान बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर से चर्चा के बाद विधायक डॉ. राजेश वर्मा ने संकल्प लिया कि समापन अवसर पर 111 वाहनों के साथ श्रद्धालुओं को लेकर शामिल होंगे।

यह भी पढ़े -खरीदी केन्द्र निर्धारण में नहीं रखा गया नियमों का ध्यान, दूरी अधिक होने से किसान होंगे परेशान

आज डॉ. राजेश वर्मा एवं भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य सतानंद गौतम, शिवकुमार त्रिपाठी, गजेंद्र सोनकिया, लोकेंद्र यादव, राजश्री परमार, अजय सिंह परमार डॉ. सौरभ खरे महाराज जी के साथ पदयात्रा में शामिल हुए और व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की। इस दौरान महाराज श्री ने कहा कि इस यात्रा में बड़ी संख्या में पन्ना से श्रद्धालु शामिल होना चाहिए जिस पर डॉ. राजेश वर्मा द्वारा 111 वाहनों के साथ समापन अवसर पर श्रृद्धालुओं के साथ शामिल होने का संकल्प लिया और विधायक श्री वर्मा उनकी तैयारी में जुट गए हैं। गुनौर विधानसभा और आसपास के ग्रामों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन वाहनों में सवार होकर ओरछा धाम पहुंचेंगे। आज की पदयात्रा के प्रभारी सतानंद गौतम ने बताया कि नौगांव से देवरीबांधा तक 22 किमी का सफर तय किया। आज महाराज जी की इस पदयात्रा में 30 हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए हैं। महाराज जी प्रतिदिन 20 किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर रहे हैं। इस दौरान बागेश्वर धाम सरकार सार्वजनिक रूप से हिंदुओं को एक जुट होने जात-पात खत्म कर आगे बढ़ाने का संकल्प दिला रहे हैं और आह्वान किया कि प्रत्येक हिंदू को अपनी संतानों को सनातन की शिक्षा अवश्य देना चाहिए तभी धर्म बचेगा और विश्व में शांति होगी।

यह भी पढ़े -सकरिया-डिघौरा की निर्माणाधीन सडक के भविष्य पर सवाल, काम पूरा होने से पहले फूट रहीं पुलियां

Created On :   25 Nov 2024 10:58 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story