Panna News: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति प्रतीक्षालय का किया गया शुभारंभ

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति प्रतीक्षालय का किया गया शुभारंभ
  • गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में
  • सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति प्रतीक्षालय का किया गया शुभारंभ

Panna News: गांधी जयंती के अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवेन्द्रनगर में प्रसूति प्रतीक्षालय बर्थ वेटिंग रूम का उद्घाटन मुख्य अतिथि गुनौर विधायक डॉ. राजेश वर्मा द्वारा किया गया। सीबीएमओ डॉ. अभिषेक जैन ने बताया कि प्रसूति प्रतीक्षालय को बनाने का मुख्य उद्देश्य विशेष रूप से दुर्गम क्षेत्रों और अत्यधिक होम डिलीवरी वाले क्षेत्रों में रहने वाली महिलाओं एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को चिकित्सकों द्वारा समय पर उच्च स्तरीय गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं देना है।

यह भी पढ़े -स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान

साथ ही प्रसवकालीन मृत्यु दर में कमी लाना है जहां गर्भवती को प्रसव की संभावित तिथि से एक सप्ताह या दस दिवस पूर्व समीपस्थ डिलीवरी प्वाइंट बर्थ वेटिंग रूम में आशा के माध्यम से भर्ती कराया जाना है। जहां उसकी सम्पूर्ण स्वास्थ्य की देखरेख डॉक्टर एवं स्टाफ के द्वारा की जाएगी। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष हीराजी पटेल, निक्की जायसवाल, उमेश पाठक, आशीष तिवारी, रमाकांत शुक्ला, गजेंद्र सिंह, ब्रजेंद्र खंपरिया, राजेंद्र चौबे, रमाकांत शुक्ला, प्रशांत जैन, अजित जैन, सुरेंद्र सिंह, रविकांत चतुर्वेदी, अंकित गुप्ता, प्रियब्रत गौतम, संध्या परिहार, सोनम अवस्थी, सोमवती प्रजापति सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े -स्वच्छता पखवाडा में शामिल होने पन्ना पहुंचे सांसद विष्णुदत्त शर्मा, पवई व शाहनगर के कार्यक्रमों में हुए शामिल, लोगों को दिलाई भाजपा की सदस्यता

Created On :   4 Oct 2024 12:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story