- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नकद पुरस्कार नकद पुरस्कार योजना का...
Panna News: नकद पुरस्कार नकद पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं पशुपालकयोजना का लाभ उठाएं पशुपालक

- मध्य प्रदेश शासन पशुपाल एवं डेयरी विभाग द्वारा
- नकद पुरस्कार योजना का लाभ उठाएं पशुपालक
Panna News: मध्य प्रदेश शासन पशुपाल एवं डेयरी विभाग द्वारा प्रदेश की मूल गौवंशीय नस्ल एवं भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारू गायों हेतु पुरूस्कार योजना प्रारंभ की गई है। उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग पन्ना ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि पन्ना जिले में प्रतियोगिता का आयोजन ०२ अप्रैल २०२५ से ०८ अप्रैल २०२५ के मध्य किया जायेगा। जिसमें प्रथम पुरूस्कार रूपए ५१ हजार, द्वितीय पुरूस्कार २१ हजार रूपए एवं तृतीय पुरूस्कार ११ हजार रूपए दोनों नस्लों में पृथक-पृथक दिया जायेगा। जिला स्तर के परिणामों के आधार पर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम पुरूस्कार दो लाख रूपए, द्वितीय पुरूस्कार एक लाख रूपए तथा तृतीय पुरूस्कार एक लाख रूपए दिया जायेगा। प्रतियोगिता में शामिल होने हेतु केनकठा गौवंशी नस्ल में प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन चार लीटर व उससे अधिक हो तथा भारतीय उन्नत नस्ल के गौवंशीय नस्ल में प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन ०६ लीटर या उससे अधिक हो के आवेदक आवेदन हेतु पात्र होंगे।
गौवंश की टेगिंग यूनिक आईडी से एवं उसकी समस्त जानकारी इनाप पोर्टल पर दर्ज होना अनिवार्य होगा। उपसंचालक ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले इच्छुक पशुपालक दिनांक ०४ अप्रैल २०२५ को दोपहर ०२ बजे तक आवेदन पत्र संबधित विकासखण्ड, पशु चिकित्सा अधिकारी के पास जमा कर सकते हैं। उपसंचालक द्वारा समस्त पशुपालकों से अपील की है कि निकटतम पशु चिकित्सा संस्थानों में सम्पर्क कर अधिक से अधिक संख्या में नामांकन कराकर अपनी गायों को प्रतियोगिता में शामिल कर लाभ उठावें।
Created On :   2 April 2025 1:18 PM IST