- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- संभागीय खेल-कूंद प्रतियोगिता में...
Panna News: संभागीय खेल-कूंद प्रतियोगिता में लिस्यू आनंद विद्यालय प्रथम स्थान पर
- सतना डायोसेसन सोसायटी के द्वारा छतरपुर में क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन
- संभागीय खेल-कूंद प्रतियोगिता में लिस्यू आनंद विद्यालय प्रथम स्थान पर
Panna News: सतना डायोसेसन सोसायटी के द्वारा छतरपुर में क्षेत्रीय इंटर स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें 10 स्थानों टीकमगढ, निवाडी, पन्ना, लवकुशनगर, छतरपुर, नौगॉंव आदि शामिल रहे। लगभग 400 खिलाडियों की दस टीमें इसमें शामिल हुईं। प्रतियोगिता में लिस्यू आनंद विद्यालय ने प्रथम स्थान अर्जित करके महत्वपूर्ण सफलता हासिल की और क्षेत्रीय स्तर पर कुल 152 अंक अर्जित करके विद्यालय के गौरव को बढाया। सीनियर वर्ग में 11 स्वर्ण पदक, 07 रजत पदक, 04 कांस्य पदक प्राप्त किये तथा जूनियर वर्ग में 04 स्वर्ण पदक, 02 रजत पदक, 06 कांस्य पदक प्राप्त किये तथा दोनों वर्गो में लिस्यू आनंद स्कूल के बच्चे प्रथम स्थान पर रहें। सभी सफल विद्यार्थी अब 09 नवंबर 2024 को डायोसेसन स्तर पर रीवा में आयोजित होने वाले स्पोट्र्स प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होंगे।
यह भी पढ़े -डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली
इस शानदार सफलता में सबसे ज्यादा अक्षरा श्रीवास्तव, सौर्य विजय सोनी ने 3-3 पदक प्राप्त करके स्पोट्र्स चैम्पियन रहे। इस सफलता में बच्चों की कडी मेहनत और मजबूत इरादों का परिणाम हैं। इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय विद्यालय के प्रबंधक डॉ. फादर टाजो लियोन, प्राचार्य सिस्टर शांति एवं खेल प्रशिक्षक लॉरेन्स एट्स, शकील सर तथा समस्त विद्यालय परिवार को जाता हैं। इस शानदार सफलता से विद्यालय में खुशी का माहौल है और प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी लिस्यू आनंद विद्यालय ने बुंदेलखण्ड में एक श्रेष्ठ स्कूल के रूप में अपना परचम लहराया।
यह भी पढ़े -शहर के स्कूलों की तर्ज पर शासकीय स्कूल के शिक्षक कर रहे बच्चों को प्रशिक्षित
Created On :   29 Oct 2024 1:45 PM IST