Panna News: खोरा ने जीता ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट २०२४ का फायनल मुकाबला

खोरा ने जीता ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट २०२४ का फायनल मुकाबला
  • हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजयगढ ब्लॉक की पंचायत
  • खोरा ने जीता ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेण्ट २०२४ का फायनल मुकाबला

Panna News: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अजयगढ ब्लॉक की पंचायत स्तरीय क्रिकेट टीमों के लिए शीतकालीन दीवाली सीजन-2024 का श्री ठाकुर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज ग्राम पंचायत खोरा में 29 अक्टूबर 2024 को हुआ था। जिसमें अजयगढ ब्लॉक की ०8 टीमों ने भाग लिया। लीग मैच और क्वार्टर फाइनल मैच समापन के उपरांत ०3 नवम्बर 2024 रविवार को फाइनल मुकाबला खोरा और मडरका के बीच दोपहर ०1 बजे से खेला गया। यह फाइनल मुकाबला निर्धारित 14-14 ओवर का खेला गया जिसमें खोरा टीम ने पहले टॉस जीतकर बैटिंग का निर्णय लिया और 14 ओवर में 92 रन का बनाकर मरडका टीम के सामने 93 रनों का स्कोर खडा किया। वहीं मरडका टीम बैटिंग करने उतरी लेकिन खोरा टीम की शानदार फील्डिंग और बॉलिंग के बदौलत निर्धारित 14 ओवर में पिछले सीजन 2023 की विजेता मडरका टीम मात्र 28 रानों में आल आउट हो गई और खोरा टीम ने फायनल मुकाबला 65 रनों से जीत कर चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।

यह भी पढ़े -तीन दिवसीय अन्न उत्सव 4 नवम्बर से, नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में होगा खाद्यान्न वितरण

फायनल मुकाबले में खिलाडियों के उत्साहवद्र्धन के लिए मुख्य अतिथि के रूप भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेन्द्र मिश्रा उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में रामशिरोमणि लोधी सरपंच दिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष कौशल लोधी, शुभकान्त लोधी सरपंच खोरा, मिहीलाल सरपंच मरडका, लालाराम सिंह, कालका प्रसाद, रमेश, रामलाल, विजय वैद्य, शुभम सिंह, योगेश सिंह, मानवेन्द्र सिंह, राजेश सिंह सहित सैकडों की संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन महारानी अवंती बाई लोधी यूथ संगठन खोरा के द्वारा किया गया। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक राजेश सिंह के द्वारा किया गया। सुरक्षा व्यवस्था के लिए खोरा चौकी प्रभारी विक्रम सिंह पूरे कार्यक्रम के दौरान पुलिस टीम के साथ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान

Created On :   4 Nov 2024 11:26 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story