- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे...
Panna News: बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ककरहटी वासी, नगर के पांच वार्डों में महीनों से ठप्प पडी पेजलय आपूर्ति

- बूंद-बूंद पानी के लिए तरस रहे ककरहटी वासी
- नगर के पांच वार्डों में महीनों से ठप्प पडी पेजलय आपूर्ति
Panna News: ककरहटी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 7, 8, 9, 10 व 11 के रहवासी इन दिनों भीषण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। पिछले एक माह से नगर परिषद की ओर से की जा रही पेयजल आपूर्ति पूरी तरह ठप्प है। जिससे लोगों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर ०8 में निर्मित पानी की टंकी से इन पांच वार्डों में जल आपूर्ति की जाती थी लेकिन टंकी के पास बने बोरवेल का जल स्तर पिछले कुछ समय में अत्यधिक नीचे चला गया है। नतीजतन टंकी में पानी भर ही नहीं पा रहा है और पेयजल सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई है। स्थानीय नागरिकों ने बताया कि यह समस्या कोई नई नहीं है। पिछले चार से पांच वर्षों से हर गर्मी के मौसम में यही स्थिति उत्पन्न हो जाती है। गर्मी शुरू होते ही जल स्तर तेजी से घटने लगता है और टंकी से जुड़ा बोरवेल सूख जाता है जिससे सप्लाई ठप हो जाती है। इस बार समस्या और भी गंभीर हो गई है क्योंकि रमजान का पाक महीना चल रहा है।
ऐसे में रोजेदारों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दिनभर के उपवास के बाद पीने के पानी की अनुपलब्धता उन्हें भारी संकट में डाल रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले भी टंकी के आसपास कई बार नए बोरवेल खुदवाए गए लेकिन जल स्तर की कमी के कारण कोई भी प्रयास सफल नहीं हो सका। जबकि नगर के कई हिस्सों में ऐसे स्थान मौजूद हैं जहाँ गर्मियों में भी जल स्तर पर्याप्त बना रहता है। यदि उन स्थानों पर नए बोरवेल कराकर टंकी से जोड़ा जाए तो यह समस्या स्थायी रूप से हल की जा सकती है। इस संबंध में नगर परिषद के सीएमओ सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि जल स्तर घटने के कारण सप्लाई बाधित हुई है। जिसे दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि त्वरित समाधान संभव नहीं है। फिलहाल नगर परिषद द्वारा टैंकर के माध्यम से पेयजल की आपूर्ति की जा रही है जिससे लोगों को कुछ राहत मिल सके। स्थानीय निवासियों ने मांग की है कि पेयजल संकट को स्थायी रूप से समाप्त करने के लिए नगर परिषद को दीर्घकालिक योजना बनानी चाहिए। यदि जल्द समाधान नहीं निकाला गया तो आने वाले दिनों में स्थिति और भयावह हो सकती है।
पेयजल आपूर्ति की स्थिति बहुत खराब है हम लोगो को काफी परेशान होना पड रहा है। नगर परिषद को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था करना चाहिए।
रमजान मोहम्मद, निवासी वार्ड क्रमांक 07
रमजान का महीना चल रहा है सुबह से रोजा रखते हैं लेकिन जब घर पर पानी नहीं रहेगा तो समस्या स्वाभाविक है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए।
रज्जब मोहम्मद, स्थानीय निवासी वार्ड नंबर १०
काफी समय से पेयजल आपूर्ति नहीं हो रही हैं नगर परिषद को जनता की सुविधा के लिए तत्काल कदम उठाने चाहिए।
रहीस मोहम्मद, निवासी वार्ड क्रमांक 08
Created On :   13 March 2025 12:52 PM IST