विश्वकर्मा जयंती: गुनौर में धूमधाम से किया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन, निकाली गई शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि

गुनौर में धूमधाम से किया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन, निकाली गई शोभायात्रा, शामिल हुए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि
  • गुनौर में धूमधाम से किया गया भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन
  • निकाली गई शोभायात्रा,
  • शामिल हुए विधायक व अन्य जनप्रतिनिधि

डिजिटल डेस्क, गुनौर नि.प्र.। हल्की बूंदाबांदी व रिमझिम बारिश के बीच प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुनौर मुख्यालय सहित पूरे जिले में शिल्पकला कौशल में सर्वोच्च एवं सृष्टि के रचयिता भगवान श्री विश्वकर्मा जी का पूजन दिवस बड़े ही हर्ष उल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। विश्वकर्मा पूजन दिवस के अवसर पर मंगलवार को लोगों ने सुबह से ही अपने-अपने प्रतिष्ठानों में पूजा अर्चना कर खुशहाली की कामना की। इसी क्रम में गुनौर में ओम विश्वकर्मा विकास परिषद द्वारा नगर के विश्वास पैलेस में पूजा अर्चना एवं हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें हवन पूजन के साथ महाप्रसाद का वितरण हुआ।

यह भी पढ़े -नागरिक गांव और शहर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान दें: जिपं अध्यक्ष

इस दौरान विधायक डॉ. राजेश वर्मा, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अर्चना मलखान सिंह, पूर्व सरपंच केसरी अहिरवार सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक श्री वर्मा ने विश्वकर्मा समाज को संबोधित करते हुए भगवान विश्वकर्मा के चित्रण पर प्रकाश डाला। इसके उपरांत विश्वकर्मा समाज द्वारा नगर के विभिन्न चौराहों से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा विश्वास पैलेस से प्रारंभ होकर कृषि उपज मंडी, बस स्टैंड, कटन तिराहा होते हुए निकली। उक्त यात्रा में बडी संख्या में विश्वकर्मा समाज के लोग शामिल हुए। डीजे साउंड की धुन में लोग जमकर नाचे और जय श्री विश्वकर्मा के नारे भी लगाए। शोभायात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु पुलिस बल भी तैनात रहा।


Created On :   18 Sept 2024 6:20 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story