Panna News: शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल

शासकीय हाई स्कूल कचौरी, लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल
  • शासकीय हाई स्कूल कचौरी
  • लाखों की लागत से बना भवन मगर नहीं बनी बाउण्ड्रीवाल
  • विद्यालय परिसर में मवेशियो का रहता है जमावड़ा

Panna News: विकासखण्ड शाहनगर अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल कचौरी में लाखों रूपए की लागत से बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तो करा दिया गया है किन्तु विद्यालय और विद्यालय परिसर की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य नही होने से हमेशा विद्यालय की सुरक्षा का खतरा बना हुआ है। माध्यमिक विद्यालय से सटे होने के कारण पूर्व में जो बाउण्ड्रीवाल बनवाई गई उस कार्य को अधूरा छोड़ दिया है जिससे हाई स्कूल का परिसर तीनों ओर से खुला है और इसके चलते हाई स्कूल पूरी तरह से असुरक्षित है। परिसर में आवारा पशुओं की आवाजाही से विद्यालय की छात्र-छात्राओं के साथ स्टाफ को भी खतरा बना रहता है। आवारा पशुओं ने रात्रि में विद्यालय परिसर को अपना अड्डा बना लिया है और बडी संख्या में ऐरा पशु विद्यालय परिसर में आकर रात भर रहते है जिसके चलते उनके द्वारा फैलाई जाने वाली गोबर इत्यादि की गंदगी से परिसर में बदबू फैलती है और इस बदबू से विद्यालय की छात्र-छात्रायें अपने आपको असहज पाती है।

यह भी पढ़े -छत्रसाल महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब द्वारा 17 यूनिट ब्लड एकत्रित किया गया

विद्यालय परिसर की बाउण्ड्री नहीं होने से रात्रि के समय सुरा प्रेमी असामाजिक तत्वों की बैठके यहीं लगने लगी है। शराबी शराब पीने के बाद खाली बोतलें और कचरा फेंक जाते है जिसके चलते स्कूल जब छात्र-छात्राये व स्टाफ पहुंचता है तो अपने आपको असहज पाता है। विद्यालय की बाउण्ड्री नहीं होने के चलते दिन के वक्त भी असामाजिक तत्व पहुंच जाते हैं और इसके चलते सुरक्षा भी खतरे में है। बाउण्ड्रीवाल निर्माण नहीं होने से चोरो का खतरा भी बना हुआ है। विद्यालय प्रबंधन द्वारा विद्यालय में बाउण्ड्रीवाल की आवश्यकता को स्थानीय ग्राम पंचायत के साथ विभागीय अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी गई परंतु अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। शासकीय हाई स्कूल कचौरी में कक्षा १ से कक्षा १०वीं तक 448 छात्र-छात्रायें अध्ययनरत करते है। विद्यालय मेें कम्प्यूटर लैब सहित कई उपयोगी कीमती सामान उपलब्ध है। जिनकी सुरक्षा भी खतरे में है।

यह भी पढ़े -सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला

इनका कहना है

बाउण्ड्रीवाल नहीं बनने से बडी समस्या हो रही है। सफाई कराते है परंतु दूसरे दिन ही परिसर में गोबर, गंदगी और शराब की बोतलों के ढेर मिलते है। वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया है विद्यालय क्षेत्र में असामाजिक तत्व विद्यालय बंद होने के बाद पहुंचते है जो कि शराब आदि पीते है इस संबंध में शाहनगर थाना प्रभारी को जानकारी दी गई है।

समरजीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य

शाला परिसर की स्वच्छता एवं विद्यालय की सुरक्षा के लिए बाउण्ड्रीवाल का निर्माण कार्य बेहद ही जरूरी है। बाउण्ड्रीवाल का कार्य स्वीकृत कर जल्दी कार्य कराना चाहिए।

लक्षमण परौंहा, अभिभावक

स्कूल की बाउण्ड्री के लिए स्टीमेट बनाकर संबंधित विभाग को पूर्व में दे दिया गया था। बाउण्ड्री कार्य में अधिक राशि खर्च होनी है जो कि पंचायत के पास नहीं है। इस संबंध में ग्राम पंचायत जो भी सहयोग होगा वह बाउण्ड्रीवाल की स्वीकृति के संबंध में देगा।

यह भी पढ़े -सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला

अरविन्द सिंह, पंचायत सचिव

पुलिस वाहन रोज गश्ती में स्कूल तक जाता है अब वह स्वयं निगरानी करेगीं तथा असामाजिक तत्वों के मिलने पर कार्यवाही करेगीं।

श्रीमती अनिता कुङापे, टीआई शाहनगर

हाई स्कूल कचौरी में बाउण्ड्रीवाल की आवश्यकता को लेकर जानकारी है समस्या का समाधान करने के लिए जो जरूरी होगा वह दिखवाकर करता हूं।

रवि प्रकाश खरे, जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना

Created On :   22 Dec 2024 1:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story