- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला स्तरीय महिला कबड्डी...
Panna News: जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गुनौर बना विजेता
- जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में
- शासकीय महाविद्यालय गुनौर बना विजेता
Panna News: शासकीय महाविद्यालय गुनौर की महिला कबड्डी टीम ने लगातार चौथे बार वर्ष २०२१ से गत वर्ष तक विजेता का खिताब अपने नाम किया। जिला स्तरीय कबड्डी अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता का महाविद्यालय अमानगंज द्वारा आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता छत्रशाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय पनना में सम्पन्न हुई। जिले से ०6 महाविद्यालयों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। जिसमें शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, कन्या महाविद्यालय पन्ना, शासकीय महाविद्यालय पवई, छत्रशाल शासकीय स्नाताकोत्तर महाविद्यालय पन्ना व शासकीय महाविद्यालय गुनौर शामिल रहे। पहले राउंड में टूर्नामेंट का पहला मैच महाविद्यालय अमानगंज और पीजी कॉलेज पन्ना के मध्य खेला गया। जिसमें पीजी कॉलेज पन्ना ने जीत दर्ज कराई। इसके बाद दूसरा मैच शासकीय महाविद्यालय पवई और शासकीय कन्या विद्यालय पन्ना के मध्य खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय पवई ने मैच जीता। पहले सेमीफाइनल में पीजी कॉलेज पन्ना का मुकाबला अजयगढ़ से हुआ जिसमें पीजी कॉलेज पन्ना ने आसान जीत दर्ज की। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में पिछले साल की विजेता गुनौर का मुकाबला महाविद्यालय पवई से हुआ।
यह भी पढ़े -भोजन पकाते समय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में कुकर फटा, महिला रसोइया हुईं घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
विजेताओंं की तरह खेलते हुए बहुत ही उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन करते हुए गुनौर टीम ने आसानी से शुरूआती दौर में ही मैच एकतरफा कर दिया और बहुत ही आसान जीत दर्ज कराई। फाइनल मैच शासकीय महाविद्यालय गुनौर व पीजी कॉलेज पन्ना के मध्य हुआ जो बहुत ही रोमांचक रहा। शासकीय पीजी कॉलेज पन्ना और गुनौर के मध्य मैच में प्रत्येक प्वाईंट अर्जित करने के लिए संघर्ष करना पड रहा था अंत में गुनौर के खिलाडियों ने अपने धैर्य और अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए पीजी कॉलेज पन्ना को टाई ब्रेकर पर रोक दिया। जहां गुनौर के खिलाडियों ं ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाते हुए र्टाइ ब्रेकर में उन्होंने आसानी से मैच जीत लिया। प्रतियोगिता के दौरान शासकीय पीजी महाविद्यालय पन्ना के प्राचार्य डॉ. एस.पी.एस. परमार ने गुनौर की महिला टीम के अनुशासित खेल भावना एवं खेल कौशल को देखकर पूरी टीम का एकजुट होकर खेलना और एक दूसरे को समय समयकर प्रोत्साहित करते रहने की कला बड़ी अद्भुत थी। इसकी सराहना करते हुए समस्त खिलाडियों को इस तरह खेल भावना से खेलने के लिए अभिप्रेरित किया गया। इस प्रतियोगिता में डॉ. पूनम ंिसंह, धर्मेन्द्र यादव, रवि पाल, डॉ. अरविन्द शुक्ला, नीरज सिंह गुर्जर उपस्थित रहे। अंत में शासकीय महाविद्यालय गुनौर के कीड़ा अधिकारी नीरज सिंह गुर्जर ने अतिथियों और वहां आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया।
यह भी पढ़े -शुरू नहीं हो पाया धरम सागर रिंग रोड का निर्माण कार्य, मार्ग में स्थित है तीन प्राचीन मंदिर, श्रृद्धालुओं को हो रही है परेशानी
Created On :   3 Oct 2024 6:47 PM IST