- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- नौकरी के आवेदन में कमीं बताकर...
Panna News: नौकरी के आवेदन में कमीं बताकर आनलाईन लिंक भेजकर की ठगी, पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
- नौकरी के आवेदन में कमीं बताकर आनलाईन लिंक भेजकर की ठगी
- पुलिस ने ठगी के आरोपी को किया गिरफ्तार
Panna News: थाना अजयगढ में दिनांक १८ अगस्त २०२२ को फरियादी मयंक दुबे उम्र २९ वर्ष निवासी उदयपुर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी बहिन द्वारा एजीबीटी दिल्ली में स्टेनोग्राफर के पद के लिए ऑफलाईन आवेदन जमा किए जाने हेतु स्पीड पोस्ट किया गया था। आवेदन भेजने के कुछ दिनों के बाद एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा मुझे फोन करके बोला गया कि आपने जो आवेदन स्पीड पोस्ट किया है उसमें कुछ कमी रह गई है। कर्मी पूर्ति हेतु उस व्यक्ति द्वारा मुझे व्हाट्सएप पर एक लिंक भेजी गई। मेरे द्वारा उस लिंक में चाही गई जानकारी भरी गई। जिसके बाद मेरे एसबीआई के बैंक खाता से कुल ९९७७१ रूपए की राशि उक्त व्यक्ति द्वारा छलपूर्वक ट्रंासफर कर ली गई। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना अजयगढ में धारा ४२० आईपीसी के तहत मामला कायम किया जाकर विवेचना कार्यवाही शुरू की गई। मामले से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। जिस पर पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन तथा एसडीओपी अजयगढ राजीव ङ्क्षसह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी अजयगढ रवि सिंह जादौन के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया।
पुलिस टीम की सहायता पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना को पुलिस टीम में शामिल किया गया। मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा अज्ञात आरोपी की तलाश पतारसी एवं फरियादी के बैंक खाता से आहरित राशि वापस दिलाये जाने हेतु लगातार प्रयास किये गये। पुलिस टीम द्वारा मामले में अपने मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर गठित पुलिस टीम द्वारा दिनांक २९ दिसम्बर २०२४ को मामले में एक संदेही व्यक्ति मनीष कुमार पासवान उम्र 28 वर्ष निवासी रामपुर थाना बहादुरपुर पटना बिहार को थाना बहादुरपुर पटना बिहार से पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूँछताछ की गई। जिसके द्वारा फरियादी के साथ धोखाधड़ी किया जाना स्वीकार किया गया। पुलिस टीम द्वारा उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर आरोपी के कब्जे से धोखाधड़ी पूर्वक आहरित किये गये रूपयों से खरीदा गया मोबाइल एवं 1 हजार रूपये नगद जप्त किये गये है। शेष राशि आऱोपी द्वारा दैनिक खर्चो में खर्च करना बताया गया है मामले में विवेचना जारी है ।
यह रहे कार्यवाही में शामिल
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी अजयगढ के नेतृत्व में प्रभारी सायबर सेल उपनिरीक्षक अनिल सिंह राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक जौहर सिंह, प्रधान आरक्षक विनोद कुमार, शंकर प्रताप सिंह बुन्देला, जयेन्द्र पाल आरक्षक सुशील मिश्रा, भूरी सिंह, महेन्द्र प्रजापति, अमित द्विवेदी एवं पुलिस सायबर सेल टीम पन्ना से प्रधान आरक्षक राहुल सिंह बघेल, आशीष अवस्थी, धर्मेन्द्र सिंह राजावत, आरक्षक राहुल पाण्डेय, नितिन नवराज का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा उक्त पुलिस टीम को पुरुस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।
Created On :   1 Jan 2025 5:11 PM IST