Panna News: शहर में महिला के साथ लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल तथा वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल बरामद

शहर में महिला के साथ लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, लूटा गया मोबाइल तथा वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल बरामद
  • शहर में महिला के साथ लूट के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार
  • लूटा गया मोबाइल तथा वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल बरामद

Panna News: सोमवार की सुबह ०८ बजे पन्ना शहर के एक्सेस बैंक के पास बच्चे को स्कूल बस में बैठाने के लिए सडक़ की ओर पहुंची महिला से मोबाइल लूटने और गले का मंगलसूत्र खींचने की कोशिश करने के मामले में पुलिस द्वारा चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है। पुलिस द्वारा पकडे गए आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल तथा वारदात में उपयोग की गई मोटर साइकिल जप्त की गई है। पुलिस द्वारा लूट की वारदात की जानकारी सामने आने के बाद महज ०६ घंटे अंदर आरोपियों का पता लगाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई। वारदात में जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें रोशन सिंह यादव पिता गट्टे उर्फ त्रिलोक सिंह यादव उम्र २५ वर्ष, रमेश सिंह यादव पिता दशरथ सिंह यादव दोनो निवासी पटी बजरिया थाना कोतवाली पन्ना व मुकेश साहू पिता स्वरूप साहू उम्र २७ वर्ष निवासी टौराह थाना अमानगंज हाल राजाबाबू कालोनी पन्ना एवं रामांश उर्फ अनमोल तिवारी पिता सुनील तिवारी उम्र २२ वर्ष निवासी दहलान चौकी पन्ना शामिल है।

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

महिला के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक साई कृष्णा एस थोटा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, एसडीओपी पन्ना एस.पी. सिंह बघेल के मार्गदर्शन में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना रोहित मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीव्ही फुटेज से संदिग्ध व्यक्ति रोशन सिंह व रमेश सिंह को पकडा गया जिन्होंने पूंछताछ में बताया कि मुकेश साहू व रामांश तिवारी मिलकर मंगलसूत्र छीनने की योजना बनाई थी किन्तु मंगलसूत्र न छीनने के कारण महिला के हाथ से मोबाइल छीन ले गए थे। पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया है।

कार्यवाही में इनका रहा योगदान

कार्यवाही में नगर निरीक्षक कोतवाली पन्ना सहित उपनिरीक्षक मनोरमा देवी मौर्य, प्रधान आरक्षक वृषकेतु रावत, अभिषेक सिंह यादव संदीप पटेल, विकास सिंह, नीलेश, शिवप्रताप, सीसीटीव्ही कंट्रोल रूप में महिला आरक्षक विनीती परमार, प्रधान आरक्षक विपिन पाण्डेय, आरक्षक सत्यानारायण अग्निहोत्री, घनश्याम पटेल तथा सायबर सेल का सराहनीय योगदान रहा।

Created On :   1 Jan 2025 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story