- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी १०...
Panna News: एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी १० रूपए प्रति बोरी अधिक मूल्य पर बेंची जा रही किसानों को खाद
- एसडीएम के निरीक्षण के बाद भी
- १० रूपए प्रति बोरी अधिक मूल्य पर बेंची जा रही किसानों को खाद
Panna News: रैपुरा के खाद भण्डारण केन्द्र में खाद वितरण में अनियमितता रूकने का नाम नहीं ले रही है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद २७ नवम्बर को एसडीएम शाहनगर ने भण्डारण केनद्र का निरीक्षण किया था। जिसमें अधिक मूल्य पर खाद बेंचने का मामला सामने आाय था। जिसके बाद एसडीएम श्रुति अग्रवाल ने वितरण केन्द्र पर तैनात अमले को सख्त निर्देश दिए गए। किसानों को उचित मूल्य पर खाद बेची जाए परंतु रैपुरा खाद भण्डारण केंद्र ने इन सब बातों को एक तरफ करते हुए खाद में प्रति बोरी दस से पंद्रह रुपए अधिक बेंचने का सिलसिला जारी रखा है। कई किसानों ने बताया कि पल्लेदारी का पैसा सीधा वितरण केंद्र की एकल खिडक़ी पर ही लिया जा रहा है जो दस से पंद्रह रुपए ज्यादा है।
यह भी पढ़े -खेलो एमपी यूथ गेम्स के लिए पवई में खेल मैदान का किया गया निरीक्षण
आंकड़ों के अनुसार 26 नवंबर तक यूरिया 1000 टन, डीएपी 311 टन, टीएसपी 134 टन, एनपीके 789 टन, सुपर 193 टन बिकी है। 27 और 28 नवंबर के आंकड़े उपलब्ध नहीं हैं। ०१ अक्टूबर से अभी तक लगभग पच्चीस सौ टन से अधिक खाद जिसमें लगभग पचास हजार बोरी बेची गई। इसमें प्रति बोरी दस रूपये अधिक लिए गए जिसमें लगभग पांच लाख रुपए अधिक किसानों से वसूले गए। 10 रुपए प्रति बोरी के बाद किसानों को 5 रुपए प्रति बोरी को पल्लेदारी देनी पड़ी। 27 नवंबर को एसडीएम के निरीक्षण के बाद पल्लेदारी का पैसा एकल खिडक़ी के माध्यम से ही लिया जाने लगा। जिसके बाद 1300 रुपए की टीएसपी 1310 रूपये में, डीएपी 1350 की जगह 1360 रुपए में यूरिया 467 रुपए की जगह 475 से 480 रुपए तक बेंची जा रही।
यह भी पढ़े -पवन रेले को मिला भारत विभूषण पुरस्कार, दिल्ली विधानसभा में किया गया सम्मानित
Created On :   29 Nov 2024 11:17 AM IST