Panna News: शासकीय माध्यमिक विद्यालय महेवा की भूमि पर अतिक्रमण, कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग

शासकीय माध्यमिक विद्यालय महेवा की भूमि पर अतिक्रमण, कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग
  • शासकीय माध्यमिक विद्यालय महेवा की भूमि पर अतिक्रमण
  • कलेक्टर से अतिक्रमण हटाने की मांग

Panna News: अतिक्रमणकारियों द्वारा शासकीय जमीनों पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है। विद्यालयों, तालाबों, मंदिरों सहित अन्य स्थानों की जमीनों पर लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लिया जाता है तथा उसमें मकान बना लिये जाते है जिससे संबंधित संस्था को परेशानी का सामना करना पडता है। इसी प्रकार का मामला अमानगंज तहसील अन्तर्गत ग्राम महेवा में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महेवा के माध्यमिक खंड के पास जहां पर पूर्व में शौचालय बना हुआ था तथा विद्यालय का खेल मैदान था उक्त जमीन पर ग्राम के ही राम गोपाल वर्मन एवं उनके परिवार के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रखा है तथा मकान का निर्माण भी कर लिया गया है। जिससे बच्चों को खेलने एवं धूप में अध्ययन करने को लेकर परेशानी का सामना करना पड रहा है। स्थानीय समाजसेवी सुरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा तत्काल उक्त अतिक्रमण हटाये जाने की मांग की गई है। उक्त आवेदन पर कलेक्टर कार्यालय द्वारा तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश दिये गयें हैं।

Created On :   1 Jan 2025 4:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story