Panna News: संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, सीनियर बालक वर्ग में पन्ना बना विजेता

संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, सीनियर बालक वर्ग में पन्ना बना विजेता
  • संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन
  • सीनियर बालक वर्ग में पन्ना बना विजेता

Panna News: स्कूल शिक्षा विभाग के तत्वाधान में चल रही 68वीं सागर संभागीय शालेय कीड़ा प्रतियोगिता का समापन छत्रसाल स्टेडियम नजर बाग मैदान में समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह और विशिष्ट अतिथि संतोष यादव उपाध्यक्ष जिला पंचायत पन्ना, श्रीमती आशा गुप्ता उपाध्यक्ष नगर पालिका पन्ना सहित विधायक प्रतिनिधि विष्णु पाण्डेय उपस्थित रहे। स्कूली छात्र-छात्राओं की इस प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग में बालक और बालिका समूह की खो-खो की स्पर्धाएं हुई। समापन समारोह में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी छात्राओं को पुरूस्कार भी वितरित किए गए। समापन समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने खिलाडियों को खेलों में अच्छा प्रदर्शन करके अपना कैरियर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी राजेश मिश्रा ने स्वागत भाषण तथा प्रतिवेदन का वाचन किया।

यह भी पढ़े -डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली

आभार प्रदर्शन अमित जैन सहायक संचालक शिक्षा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजकुमार रिछारिया द्वारा किया गया। समापन समारोह के मंचीय कार्यक्रम में आवास व्यवस्था के लिए नगर के 7 विद्यालयों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में विशेष सहयोग में प्रतियोगिता की विभिन्न समितियां के सदस्यों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर बुंदेलखंड विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल यादव, प्राचार्य सीएम राइज विद्यालय पवई रामकृष्ण नगाइच, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, सचिव शिव कुमार मिश्रा, वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट विनोद तिवारी, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भूषण मिश्रा, फुटबॉल के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी अमर बहादुर सिंह, निर्मल कुमार मिश्रा, राजकुमार बिल्थरिया, हेमंत सिंह परमार, समीम खान, मनोज खरे, पहलवान सिंह, अमित परमार, देव विश्वकर्मा, मनीष दुबे व गीता गुप्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। तीन दिन तक चली इस प्रतियोगिता में खो-खो में मेजबान पन्ना और सागर का दबदबा कायम रहा।

यह भी पढ़े -राजस्व भूमि पर अवैध कब्जा का प्रयास करने वाले भू-माफियाओं पर रेंजर ने की कार्यवाही की मांग

खो-खो सीनियर बालक में पन्ना विजेता व सागर उपविजेता रहा। जूनियर बालक वर्ग में सागर विजेता और पन्ना उपविजेता रहा। सीनियर बालिका वर्ग में सागर विजेता और पन्ना उपविजेता रहा। जूनियर बालिका वर्ग में दमोह विजेता और पन्ना उपविजेता रहा। इस प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर सागर संभाग के खिलाडियों की सभी चारों वर्गों की खो-खो की टीम भी चुनी जाएगी जो हरदा और नरसिंहपुर में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सागर संभाग की टीम के रूप में भाग लेगी।

यह भी पढ़े -बरगी के पानी से देवेन्द्रनगर तथा गुनौर तहसील को मिले लाभ, विधानसभा की प्रक्कलन समिति में परियोजना को स्वीकृत करने की विधायक ने रखी मांग

Created On :   29 Oct 2024 1:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story