Panna News: पुलिस की सराहनीय पहल, मानसिक रोगी को कराया ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती

पुलिस की सराहनीय पहल, मानसिक रोगी को कराया ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती
  • पुलिस की सराहनीय पहल
  • मानसिक रोगी को कराया ग्वालियर मानसिक आरोग्यशाला में भर्ती

Panna News: थाना गुनौर क्षेत्र अंतर्गत पीडिता श्रीमती सुंदर बाई पटेल पति वीरेन्द्र पटेल उम्र ३५ वर्ष निवासी ग्राम झुमटा ने पुलिस अधीक्षक पन्ना सांई कृष्ण एस थोटा के समक्ष लिखित आवेदन प्रस्तुत किया था कि उसका पति पूर्ण रूप से मानसिक विकृत हो गया है। उसके समुचित इलाज की आवश्यकता है अन्यथा कोई हिंसक घटना घटित कर सकता है। पुलिस अधीक्षक के द्वारा पीडिता की परेशानी को गंभीरता से लिया गया एवं थाना प्रभारी गुनौर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार को विधिक प्रावधानों के अंतर्गत आवश्यक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था।

गुनौर पुलिस के द्वारा मेंटल हेल्थ केयर एक्ट 2017 में उल्लेखित प्रावधानों का पालन करते हुए मानसिक रोगी व्यक्ति को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पन्ना से अनुमति प्राप्त करके मानसिक रोगी व्यक्ति वीरेंद्र पटेल पिता शंकर पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी झुमटा थाना गुनौर को मानसिक आरोग्यशाला ग्वालियर ले जाया गया एवं ०८ फरवरी को इलाज हेतु भर्ती कराया गया। पुलिस की इस कार्यवाही से पीडित परिवार के द्वारा पुलिस के प्रति आभार व्यक्त किया है। यह कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह व एसडीओपी गुनौर ग्लैडविन एडवर्ड कार के मार्गदर्शन में सम्पन्न हुई। जिसमें थाना प्रभारी गुनौर सहित सहायक उपनिरीक्षक नाथूराम पाण्डेय, आरक्षक चालक बृजेश सिंह का सराहनीय सहयोग रहा।

Created On :   10 Feb 2025 1:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story