Panna News: कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की कुआंताल मेला तैयारियों की समीक्षा, मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की कुआंताल मेला तैयारियों की समीक्षा, मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन
  • कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने की कुआंताल मेला तैयारियों की समीक्षा
  • मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का किया अवलोकन

Panna News: पवई विकासखण्ड की ग्राम पंचायत बनौली स्थित मां कंकाली माता मंदिर परिसर में इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र पर 15 दिवसीय कुआंताल मेला आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में मेले के सफल आयोजन के लिए मंगलवार को मेला परिसर में व्यवस्थाओं से जुडे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक रूपरेखा तैयार की गई तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर सुरेश कुमार ने स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी एवं पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारियों के साथ मेला परिसर का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। कलेक्टर श्री कुमार ने कुआंताल मेला की तैयारी बैठक में समिति के माध्यम से पारदर्शिता के साथ दुकानों के आवंटन के निर्देश दिए। साथ ही लॉटरी के जरिए नवीन दुकानदारों को दुकान आवंटन के लिए भी निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थितजनों से सुझाव प्राप्त कर विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए भी चर्चा की गई। साथ ही मेला स्थल पर समतलीकरण, लेआउट, पार्किंग व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था और उपयुक्तता के आधार पर झूला एवं सर्कस इत्यादि के लिए दर निर्धारित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा प्रतिदिन मेला परिसर की दिन एवं रात्रिकालीन सफाई, 50 चलित शौचालय की व्यवस्था, सेक्टरवार आवश्यकता के मुताबिक अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं और तालाब परिसर की सफाई के संबंध में भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि मेला परिसर में वन, कृषि, महिला एवं बाल विकास, उद्यानिकी, जल संसाधन, ग्रामीण आजीविका मिशन एवं जल जीवन मिशन की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके लिए स्टॉल का आवंटन किया जाए। साथ ही मेले में चिकित्सा व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, अस्थाई पुलिस चौकी, सीसीटीव्ही कैमरा से निगरानी, मेला कार्यालय खोलने और कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पृथक प्रवेश व निकास द्वार की स्थापना जैसे उपायों पर भी चर्चा की गई। साथ ही बेहतर कार्ययोजना के माध्यम से भीड नियंत्रण प्लान तैयार करने, पर्याप्त प्रकाश व जनरेटर व्यवस्था के संबंध में भी निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि विद्युत के साथ आवश्यकतानुरूप सफाई व्यवस्था के लिए भी टेंडर कर लिया जाए। किसी भी स्थिति में ठेकेदार को दुकान से वसूली का अधिकार न हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। कलेक्टर ने मेला परिसर एवं मंदिर के विकास के लिए पूर्व में स्वीकृत कार्यों और अद्यतन प्रगति की जानकारी भी ली। साथ ही उपस्थित ग्रामीणजनों की समस्याओं को भी सुना।

मेले को सफल बनाने की बडी जिम्मेदारी स्थानीयजनों की: पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा ने कहा कि कुआंताल मेला के लिए समय पूर्व आवश्यक तैयारी के साथ ही अग्नि दुर्घटना से बचाव के लिए भी बेहतर उपाय सुनिश्चित किया जाए। टेंट के अतिरिक्त अनावश्यक रूप से अन्य सामग्री के उपयोग से बचा जाए। मेला परिसर में अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, कन्ट्रोल रूम की सूचना प्रदर्शित करने एवं उद्घोषणा इत्यादि की व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश दिए। स्थानीय विधायक प्रहलाद लोधी ने कहा कि मेले को सफल बनाने की बडी जिम्मेदारी स्थानीयजनों की है। मां कंकाली मंदिर क्षेत्रीय लोगों की बडी आस्था का केन्द्र है। यहां प्रतिवर्ष जिले के साथ संभाग का सबसे बडा मेला भी आयोजित होता है। यह प्राचीन एवं ऐतिहासिक मेला होने के साथ ही गरीब परिवारों की वर्ष भर की आजीविका का माध्यम भी है। विधायक ने यहां स्थाई सफाई कर्मचारी की तैनाती और स्थाई पुलिस चौकी की स्थापना सहित मेले का समुचित प्रचार-प्रसार करने की अपेक्षा की। साथ ही आगामी 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के अवसर पर वृहद सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजन की बात कही। इस अवसर पर जनपद पंचायत शाहनगर अध्यक्ष आशीष खरे, ग्राम पंचायत सरपंच सहित जिला पंचायत सीईओ उमराव सिंह मरावी, एसडीएम समीक्षा जैन, जनपद पंचायत सीईओ अखिलेश उपाध्याय, परियोजना अधिकारी संजय सिंह परिहार भी उपस्थित रहे।

Created On :   19 Feb 2025 1:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story