Panna News: भोजन पकाते समय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में कुकर फटा, महिला रसोइया हुईं घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

भोजन पकाते समय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में कुकर फटा, महिला रसोइया हुईं घायल, जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती
  • भोजन पकाते समय सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास में कुकर फटा
  • महिला रसोइया हुईं घायल
  • जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती

Panna News: जिला मुख्यालय पन्ना के पुराना पन्ना में संचालित सीडब्लयूएसएन दिव्यांग बालक छात्रावास में आज बुधवार को भोजन पकाते समय अचानक कुकर में फटकर विस्फोट हो गया जिसकी चपेट में आई महिला रसोइया घायल हो गईं। घायल रसोइया राजकुमारी सेन पति चंदन प्रजापति उम्र ४५ वर्ष चोटिल हो गर्इं जिसे जिला चिकित्सालय पन्ना में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार पुराना पन्ना स्थित दिव्यांग बालक छात्रावास मेंं बच्चों के लिए सुबह भोजन तैयार हो रहा था रसोइया राजकुमारी सेन कुकर में दाल चढ़ाकर दाल पका रही थी एक चौकीदार मिथलेश कुमार सेन पिता मुलई सेन निवासी भटहर उम्र ४६ वर्ष सब्जी काट कर धो रही था।

यह भी पढ़े -सटोरियों के तीन अलग-अलग ठिकानों पर पुलिस का छापा,एसपी के निर्देश पर जिला स्तर पर बनी टीम ने की कार्यवाही, तीन गिरफ्तार

इसी दौरान कुकर अचानक फट गया कुकर में लगा ढक्कन उछलते हुए सीलिंग में लगे पंखे से टकराया जिससे पंखा भी क्षतिग्रस्त हो गया अचाकन कुकर में हुए विस्फोट से कुकर में लगी सीटी दीवाल से टकराते हुए पलटकर तेजी के साथ महिला रसोइया के सीने व हाथ में लगी जिससे महिला चोटिल होते हुए घबड़ा गई अचानक छात्रावास के किचन में कुकर के फटने की आवाज से छात्रावास के बच्चे तथा अन्य लोग भी घबरा गए। छात्रावास में कुकर फटने से रसोइया के चोटिल होने की जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना के डीपीसी तथा अन्य संबद्ध अधिकारियों को लगी जिसके बाद चोटिल रसोइया को आनन-फानन में जिला शिक्षा केन्द्र के वाहन से जिला अस्पताल भेंजा गया जहां पर चिकित्सक द्वारा चोटिल महिला को उपचार के लिए भर्ती कर लिया गया। महिला के लगी चोटो पर एक्सरा भी करवाया गया जिसमें उसे गंभीर आतंरिक चोट नही होने की जानकारी जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारियों द्वारा बताई गई। महिला को फिलहाल केयर की दृष्टि से अस्पताल में भर्ती रखा गया है।

यह भी पढ़े -शुरू नहीं हो पाया धरम सागर रिंग रोड का निर्माण कार्य, मार्ग में स्थित है तीन प्राचीन मंदिर, श्रृद्धालुओं को हो रही है परेशानी

१४ साल पुराने बर्तनों में पकाया जा रहा भोजन

बताया जाता है वर्ष २००९-१० में छात्रावास की स्थापना के साथ ही भोजन सामग्री में उपयोग होने वाले बर्तन जिसमें प्रेशर कुकर आदि की खरीदी की गई थी जिसके बाद बर्तनों की खरीदी नहीं की गई है लगातार १४ साल से उपयोग हो रहे कुकर पुराने हो चुके है। मरम्मत करवाकर इनका लगातार उपयोग की जा रहा था और यही कारण रहा कि खराब कुकर के इस्तेमाल के चलते कुकर के अंदर बनी गैस नहीं निकली और इससे कुकर फट गया। पुराने कुकर के उपयोग को लेकर चोटिल हुई रसोइया ने भी नाराजगी जताई हालांंकि आज हुए घटनाक्रम से तत्काल सबक लेते हुए जिला शिक्षा केन्द्र डीपीसी के निर्देश पर आनन-फानन में नए कुकर खरीदे गए। वर्षाे पुराने बर्तनों के उपयोग को लेकर जिला शिक्षा केन्द्र अधिकारियों से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि इसके लिए बजट शासन से प्राप्त नही हो रहा है नए बर्तन तथा भोजन पकाने में इस्तेमाल होने वाले कुकर आदि खरीदी के लिए जिले के कलेक्टर के माध्यम सेे राज्य शिक्षा केन्द्र को बजट की स्वीकृति के लिए पत्र लिखा जा चुका है।

यह भी पढ़े -सामान्य सभा की बैठक सम्पन्न, निर्माण कार्यों को समय-सीमा पर पूर्ण कराने दिए निर्देश

इनका कहना है

कुकर के फट जाने से महिला रसोइया की चोटिल होने की जानकारी मिलने पर तत्काल ही उसे उपचार के लिए वाहन भेजकर जिला चिकित्सालय पन्ना भर्ती कराया गया है। रसोइया की स्थिति ठीक है।

अजय गुप्ता, परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र पन्ना

Created On :   3 Oct 2024 1:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story