Panna News: विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान

विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान
  • विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े
  • आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान

Panna News: बिजली लोगों की जीवन का अनिवार्य हिस्सा बन चुकी है वर्तमान समय में चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र हो बिजली के बिना कुछ घंटो तक रह पाना मुश्किल हो जाता है और बिजली के बिना लोगों के कई कामकाज प्रभावित हो जाते है ऐेसे में विद्युत की आवश्यकता वर्तमान स्थिति में आपातकालीन सेवा का रूप ले चुकी है और ऐसे में विद्युत विभाग से अपेक्षा की जाती है कि विद्युत व्यवस्था प्रभावित होने पर इसे बहाल करने को लेकर शीघ्रता के साथ कार्यवाही होनी चाहिए किन्तु विद्युत विभाग की स्थिति ग्रामीण क्षेत्रो में सुचारू विद्युत व्यवस्था को लेकर यह है कि लाइन टूट जाने अथवा कहीं क्षतिग्रस्त हो जाने से गांव के लोगों को कई-कई दिन बिना बिजली के गुजारने पड़ते है और बडी परेशानियां उठानी पड़ती है। पन्ना के बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरस्वाहा में विद्युत लाइन में बरगद के पेड़ गिर जाने से विद्युत लाइन के टूटने के साथ दो पोल विगत दिनांक २५ अक्टूबर की रात्रि को करीब ०८ बजे गिर गए थे जिसके चलते दिनांक २५ अक्टूबर से ही ग्राम सिरस्वाहा सहित आधा दर्जन ग्रामों छोटी मडैयन, बडी मडैयन, भमका, बंगला, चौपड़ा आदि की विद्युत आपूर्ति ठप्प पडी है। विद्युत आपूर्ति बंद हो जाने से जहां ग्रामीण तीन दिन से अपने घरों में अंधेरे के बीच रात काटने के लिए मजबूर है और इसके चलते लोगों को रात में कई तरह की परेशानियां उठानी पड रही है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई बंद हो गई है। बिजली आपूर्ति बंद हो जाने के चलते विद्युत और इलेक्ट्रानिक उपकरण बंद पडे है लोग अपने मोबाइल तक चार्ज नहीं कर पा रहे हैं किन्तु विद्युत विभाग की स्थिति त्वरित रूप से मरम्मत कर लाइन चालू किए जाने को लेकर उदासीनता जैसी बनी हुई है।

यह भी पढ़े -संभागीय क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य समापन, सीनियर बालक वर्ग में पन्ना बना विजेता

किसान खेत में नही दे पा रहे पानी

स्थानीय गांवों के किसानों ने बताया कि घर की बिजली तो बंद है साथ ही साथ खेत की सिंचाई के लिए भी बिजली नहीं पहुंच रही है। वर्तमान स्थिति यह है कि धान तथा अन्य खड़ी फसल को पानी की जरूरत है बिजली नहीं होने से मोटर चल नहीं पा रहे है और सिंचाई न होने से कच्ची फसल सूख रही है इससे किसानों को नुकसान उठाना पड रहा है।

ग्रामीणों ने बिजली व्यवस्था की बहाली नहीं होने पर जताई नाराजगी

सिस्वाहा से पहले बिजली के तार एवं विद्युत पोल टूट जाने से पिछले तीन दिन से आधा दर्जन गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप्प है जिससे ग्रामवासी व किसान परेशान है इसकी सूचना विद्युत विभाग को दी जा चुकी है किन्तु विद्युत विभाग मरम्मत कार्य को लेकर उदासीनता बरती जा रही जा है जिसके चलते विद्युत विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के प्रति ग्रामीणों की नाराजगी बढ़ती जा रही है आज बडी संख्या में नाराज होकर एकत्र हुए और उनके द्वारा विरोध जताते हुए विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से विद्युत बहाली की मांग की गई है।

यह भी पढ़े -डेंगू से हो रही मौतों के विरोध में विहिप व बजरंग दल ने सौंपा ज्ञापन, निकाली रैली

महज दो घंटे का है काम, हाईड्रा मिलने से स्थानीय अमला मजबूर

बरगद का पेड़ गिरने से सिरस्वाहा से पहले विद्युत लाइन के साथ दो पोल गिर गए है पोलों को खडा किए जाने के लिए हाईड्रा वाहन की जरूरत है। बताया जा रहा है कि हाइड्रा वाहन के लिए मैदानी अमले द्वारा अधिकारियों को मांग भेजी जा चुकी है जिसे भेजने को लेकर आज तक की स्थिति बनी हुई है और इस तरह से तीन दिन बीत गए है। विद्युुत विभाग के मैदानी कर्मचारियों का कहना है कि हाइड्रा वाहन आ जाये तो मात्र दो घंटे में लाइन की मरम्मत करते हुए विद्युत पोल खडे कर विद्युत लाइन चालू की जा सकती है जिसके नहीं होने की वजह से मरम्मत का कार्य बीते तीन दिनो से रूका पडा हुआ है।

यह भी पढ़े -रैपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य पहुंची एसडीएम तो भगवान भरोसे चल रहा था अस्पताल, एक भी स्वास्थ्यकर्मी नहीं मिला मौजूद

Created On :   29 Oct 2024 1:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story