Panna News: बनहरी को तीन विकेट से हरा बाँदा पहुँची, अगले दौर में, बाँदा के रिशु बने मैन ऑफ द मैच

बनहरी को तीन विकेट से हरा बाँदा पहुँची, अगले दौर में, बाँदा के रिशु बने मैन ऑफ द मैच
  • बनहरी को तीन विकेट से हरा बाँदा पहुँची, अगले दौर में
  • बाँदा के रिशु बने मैन ऑफ द मैच

Panna News: अजयगढ की छोटी फील्ड में चल रहे डीसीएल सीजन-2 में आज बनहरी को हरा बाँदा अगले दौर में प्रवेश कर गई। आज के मुख्य अथिति पत्रकार हरकिशोर बाजपेई, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मातादीन यादव व पत्रकार संदीप शुक्ला के द्वारा दोनों टीम के खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। टॉस जीतकर बनहरी ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। बाँदा की कसी हुई गेंदबाजी के आगे बनहरी ने पावर प्ले के चौथे ओवर में तीन विकेट खोकर केवल 19 रन बना सकी। बनहरी के अबु समद, अबु मसनद व सुनील ही कुछ रन बना सके जिससे बनहरी निर्धारित 15 ओवर में 100 रन ही बना सकी। बाँदा की ओर से ऋषभ वर्मा ने 17 रन देकर 3 विकेट लिये। जबकि अभिषेक ने 2 विकेट जबकि पुष्पेंद्र, धोनी व अज्जू ने 1-1 विकेट लिए।

जबाब में उतरी बाँदा ने 3 ओवर में 3 विकेट पर 29 रन बनाकर तेज शुरुआत दी पर इसके बाद आये गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ-साथ नियमित अंतराल में बाँदा को झटका देते गए। बाँदा के ०6 विकेट गिरा लिये पर इसके बाद आये धोनी ने तेजी से 9 गेंदों में 22 रन बनाकर बाँदा को विजय दिला दी। बनहरी की ओर से अबु समद, शेरा व सुनील ने 2-2 विकेट जबकि अबु मसनद ने 1 विकेट लिया। ऋषभ वर्मा को उनकी शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिये पटवारी संघ के तहसील अध्यक्ष रामदास जैसवाल, एस.पी. सिंह, निखिल गौतम के हाथों मैन ऑफ द मैच दिया गया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका नंदू अहिरवार व वेदांत मिश्रा ने निभाई। जबकि स्कोरर का जिम्मा नंद अहिरवार ने निभाया। कमेटी के नंदू यादव, मोनू सिंह, पार्थ यादव, आकाश प्रजापति, निखिल, धीरज, रामदास, युवराज, विकास, दीपक सुनकर, वेदांत, सुनील, राहुल धूरिया सहित कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे जबकि लाइव स्कोरिंग चुन्नू सिंह ने की।


Created On :   1 Jan 2025 2:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story