Panna News: स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान

स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान
  • जिले के विभिन्न गांवों में लोक कल्याण भूमिका समिति द्वारा
  • स्वच्छता ही सेवा के तहत ग्रामों में चलाया गया जागरूकता अभियान

Panna News: जिले के विभिन्न गांवों में लोक कल्याण भूमिका समिति द्वारा रिलायंस फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से आयोजित स्वच्छता ही सेवा अभियान ने ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता पैदा करने और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। यह पहल स्वच्छता को जन-जन तक पहुंचाने और ग्रामीणों के जीवन स्तर को सुधारने की दिशा में की गई एक सशक्त कोशिश साबित हुई। अभियान के तहत पन्ना जिले के विभिन्न गांवों जैसे रिछोड़ा, बिरसिंहपुर, रंजोरपुरा, भटनवारा, पुरैनाए पाली और कुलगांव मदायियां में व्यापक रूप से स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय मोगली बाल उत्सव 2024 का हुआ आयोजन

इन गांवों में ग्रामीणों को स्वच्छता की महत्ता समझाते हुए उन्हें इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालयों में स्वच्छता विषय पर ड्राइंग प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों ने स्वच्छता के प्रति अपने विचारों को रचनात्मक तरीके से प्रस्तुत किया। इस पूरे अभियान का संचालन लोक कल्याण भूमिका समिति के प्रोजेक्ट मैनेजर प्रवीण भारद्वाज के नेतृत्व में हुआ। टीम के सदस्य अर्जुन सिंह, पुष्पेन्द्र, भागीरथ, सुधीर पटेल, अजय कुमार, जय कुमार और आशीष वर्मा ने अभियान को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई। राकेश पुरबिया और सोनिया खरे ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सक्रिय योगदान दिया और ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें इस दिशा में आगे बढऩे के लिए प्रेरित किया।

यह भी पढ़े -जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में शासकीय महाविद्यालय गुनौर बना विजेता

Created On :   4 Oct 2024 6:47 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story