Panna News: डॉक्टर की कमीं से जूझता आरोग्य धाम ककरहटी, नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज, स्वास्थ्य केन्द्र बना केवल शोपीस

डॉक्टर की कमीं से जूझता आरोग्य धाम ककरहटी, नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज, स्वास्थ्य केन्द्र बना केवल शोपीस
  • डॉक्टर की कमीं से जूझता आरोग्य धाम ककरहटी
  • नहीं मिल रहा मरीजों को इलाज
  • स्वास्थ्य केन्द्र बना केवल शोपीस

Panna News: सरकार एक ओर आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें देने प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना जैसी स्कीम चला रहीं हैं और हर स्तर पर स्वास्थ्य संस्थाओं में बेहतर सुविधायें हो सकें इसके लिए हर संभव प्रयास किये जा रहे हैं। बावजूद इसके ककरहटी में काफी समय पूर्व खोले गये स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर न होने के चलते मरीज समस्या से जूझते नजर आते हैं। यहां स्थिति यह है कि काफी समय व्यतीत हो जाने के बाद भी डॉक्टर न होने की समस्या से यह स्वास्थ्य केन्द्र जूझ रहा है। आरोग्य धाम में तीन-चार मरीज बमुश्किल आते हैं। ऐसे में डॉक्टर न होने और मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा न मिल पाने से यह स्वास्थ्य संस्था केवल एक शोपीस बनकर रह गया है। परिणामस्वरूप ककरहटी व आसपास के ग्रामों के मरीजों को छोटी-छोटी बीमारियों में भी जिला चिकित्सालय के लिए भागना पडता है। आखिर जब डॉक्टर ही नहीं तो अस्पताल के खुलने अथवा न खुलने का क्या औचित्य है। थोडा बहुत इस स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था पैरामेडिकल स्टॉफ के दम पर ही चलती है।

यह भी पढ़े -रासायनिक खाद एवं कीटनाशकों से दूषित हो रहा है पीने का पानी, लोकपाल सागर तालाब की जमीन पर अतिक्रमणकारी कर रहे खेती

मूलभूत सुविधा चिकित्सक के न होने पर यह समझ नहीं आता है कि आखिर शासन फिर किस चीज पर भारी-भरकम बजट स्वास्थ्य केन्द्र पर खर्च कर रही है। सबसे बडी बात तो यह है कि कई बार नगर के लोगों ने इस संबध में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों से लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपे जाने के बाद भी मामला जस का तस रही रहा। लोगों ने अब प्रशासन से उम्मीद छोड़ मौन रहना ही सीख लिया है। वहीं इस संबध में कवेल स्वास्थ्य अधिकारियों का केवल एक ही जबाव मिलता है कि हमारे पास डॉक्टर की व्यवस्था नहीं हैं ऐसे में डॉक्टर की पदस्थपना कहां से कराई जाये। हालांकि यहां एक डॉक्टर को पदस्थ किया गया है लेकिन वह आते कभी नहीं हैं केवल उनकी वेतन बस बनाई जा रही है और उनकी सेवा जिला अस्पताल में ली जा रही है। डॉक्टर न होने की समस्या से नगर व ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को कब निजात मिलेगी यह गंभीर प्रश्न है।

यह भी पढ़े -विद्युत लाइन पर गिरा बरगद का पेड़, लाइन टूटी दो पेड़ उखड़े, आधा दर्जन गांव की विद्युत आपूर्ति तीन दिन से ठप्प, ग्रामीण परेशान

Created On :   4 Nov 2024 8:23 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story