Panna News: यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग कर की गई कार्यवाही

यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग कर की गई कार्यवाही
  • थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा
  • यातायात पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग कर की गई कार्यवाही

Panna News: थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा पुलिस अधीक्षक सांई कृष्ण एस थोटा के निर्देशन में सडक र्दुघटनाओं की रोकथाम व उनमें होने वाली मृत्यु दर में कमी लाये जाने हेतु आमजन एवं स्कूली छात्र-छात्राओं को यातायात नियमां के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में अमानगंज नगर के सिमरिया बायपास तिराहा पर विशेष वाहन चैकिंग लगाकर स्कूली वाहनों पर काार्यवाही यातायात नियमों के उल्लंघन, वाहनों की खराब स्थिति, ओव्हरलोडिंग, ड्रायवर द्वारा लापरवाही या बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक सुविधाओं के अभाव जैसे कारणों पर चालानी कार्यवाही की गयी।

यह भी पढ़े -जनभागीदारी से बस स्टैण्ड में बने शापिंग काम्पलेक्स की दस दुकानें हुई सील, दुकानदारों द्वारा नीलामी की शेष राशि और किराया नहीं जमा करने पर की गई कार्यवाही

जिसमें यातायात प्रभारी निरीक्षक नीलम लक्षकार द्वारा स्कूली बच्चों की सुरक्षा के लिए निर्धारित नियमों का उल्लंघन कर अवैध रुप से स्कूली बच्चों को ले जाने वाले वाहनों सहित अन्य यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले कुल 64 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की जाकर 47300 रुपये समन शुल्क राशि वसूल की गयी। थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक नीलम लक्षकार ने बताया की स्कूली बच्चों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी जो नियमों का उल्लंघन करते हैं। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह ऐसे वाहनों का उपयोग न करें और बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रशासन का सहयोग करें।

यह भी पढ़े -अनियंत्रित मोटरसाइकिल नाले में गिरी, सुबह मिला युवक का शव, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी पुलिया में नहीं है सुरक्षा रेलिंग

Created On :   4 Dec 2024 5:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story