- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि...
Panna News: पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप, सफाईकर्मी ने डाक निदेशक से की शिकायत
- पोस्टमास्टर के द्वारा खाते से राशि आहरित करने का लगाया आरोप
- सफाईकर्मी ने डाक निदेशक से की शिकायत
Panna News: पोस्ट ऑफिस देवेन्द्रनगर में पूर्व में पदस्थ रहे पोस्ट मास्टर धुव्र पाण्डेय के द्वारा पोस्ट ऑफिस में पदस्थ सफाईकर्मी के खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर उसको मिलने वाले मानदेय को निकाल लिये जाने आरोप लगाते हुए डाक निदेशक जबलपुर रीजन को शिकायत की है। शिकायतकर्ता झल्लु प्रसाद सेन निवासी ग्राम बडागांव तहसील देवेन्द्रनगर द्वारा दिए गए शिकायती आवेदन पत्र में उल्लेख किया है कि वह वर्ष २०१५ के पूर्व से पोस्ट ऑफिस में सफाईकर्मी व पानी भरने का कार्य कर रहा था लेकिन वर्तमान पोस्टमास्टर धुव्र कुमार पाण्डेय द्वारा डेढ वर्ष से मुझे काम पर आने से मना कर दिया गया और कहा कि यदि काम करना है तो सिर्फ एक हजार रूपए प्रतिमाह मिलेगा जबकि पूर्व से मुझे दो हजार रूपए से ज्यादा मिल जाता था। आवेदन पत्र में उल्लेख किया गया है कि मैं अपनी नौकरी हेतु सतना प्रधान डाकघर गया।
यह भी पढ़े -खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा, तीस हजार क्विंटल से अधिक फर्जी धान पंजीयन का अनुमान
मेरा जीवनयापन नहीं चल रहा है, मुझे पोस्टमास्टर श्री पाण्डेय द्वारा काम से निकाल दिया गया है तो इस संबध में सतना लेखा शाखा की कर्मचारी प्रीति शुक्ला ने बतलाया कि झल्लु प्रसाद सेन के खाता क्रमांक ०१०००६२०९०९२ में प्रतिमाह मानदेय सतना प्रधान डाकघर से डाला जा रहा है झल्लु प्रसाद सेन द्वारा प्रतिमाह पैसे निकाले जाना दर्शा रहा है। आवेदक द्वारा जब पोस्टमास्टर से सम्पर्क स्थापित किया गया तो उनके द्वारा कहा गया कि तुम्हारी नौकरी चली गई है और खाता बंद हो गया है। सफाईकर्मी ने तत्कालीन पोस्टमास्टर के द्वारा फर्जी हस्ताक्षर कर निकाली गई राशि वापिस दिलवाये जाने एवं कार्यवाही की मांग की है।
यह भी पढ़े -खरीफ की फसल के किसान पंजीयन में भारी फर्जीवाड़ा, तीस हजार क्विंटल से अधिक फर्जी धान पंजीयन का अनुमान
इनका कहना है
मेरे कार्यकाल का यह मामला नहीं हैं पूर्व का है इसकी शिकायत भी है। क्षेत्रीय कार्यालय सतना के द्वारा जांच की जा रही है।
प्रमोद यादव, एसपीएम देवेन्द्रनगर
यह भी पढ़े -देवेन्द्रनगर में विद्युत विभाग ने चलाया मास चैकिंग अभियान, दो दर्जन विद्युत चोरी के प्रकरण दर्ज
Created On :   21 Oct 2024 6:47 PM IST