Panna News: केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड के ६२ लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी

केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड के ६२ लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी
  • केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड के ६२ लाख लोगों को मिलेगा पीने का पानी
  • भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सांसद विष्णु दत्त शर्मा ने पत्रकार वार्ता में दी जानकारी

Panna News: देश की पहली नदी जोडो केन-बेतवा लिंक परियोजना जो कि अटल बिहारी बाजपेई का सपना था उस सपने को पूरा करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिनांक २५ दिसम्बर को खजुराहो के आयोजित कार्यक्रम में आधार शिला रखते हुए पूरा करने जा रहे है। २५ दिसम्बर का दिन समूचे बुंदेलखण्ड के साथ देश के लिए ऐतिहासिक अवसर है जिस दिन देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई का १००वां जन्म दिन भी मनाया जायेगा। उक्त आशय की बात आज भाजपा के जिला कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा द्वारा कही गई। सांसद श्री शार्म ने पत्रकारों को बताया कि देश की पहली नदी जोडो परियोजना बुंदेलखण्ड क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी इस परियोजना से समूचे बुंदलेखण्ड के साढे दस लाख हैक्टयर क्षेत्र सिचिंत होगा और ६२ लाख से भी अधिक लोगों को पाने का पानी मिलेगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना से बुंदेलखण्ड में पर्यटन व रोजगार के अवसर बहुत होंगे। उन्होंने कहा कि बुंदेलखण्ड की पहचान सूखा और गरीबी से जुडी रही पलायन बडी समस्या रही है लेकिन भाजपा की सरकार ने हालातो के बदलने के लिए कई कदम उठाये हैं।

यह भी पढ़े -सीएम तक पहुंचा छत्रसाल महाविद्यालय के प्राध्यापकों के थोकबंद स्थानांतरण का मामला

कांग्रेस के खून में अंग्रेजों की फूट डालो और राज करोगो की नीति

आयोजित पत्रकार वार्ता में सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस के खून में अंगे्रजो की फूट डालो और राज करो की नीति है। उन्होंने कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह को हम सभी जानते है उनके मन विचार और आचरण डॉ. आम्बेडकर के मूल्य समाहित है लेकिन उन्हें लेकर कांगे्रस पार्टी बडा बखेडा खडा कर रही है। गुण्डागर्दी पर उतारू हो गए है कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने हमारे सांसदो को धक्का दिया था हमारे बुजुर्ग सांसद श्री सारंग को सिर में चोट लगी है उन्हें आईसीयू में भर्ती कराना पडा। उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर को अपमानित करने का लगातार काम कांग्रेस ने किया है जब संसद में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर ने त्याग पत्र दिया था तो पंडित नेहरू का कहना था कि देने दो इस्तीफा इससे क्या फर्क पडेगा इससे बडा अपमान बाबा साहब का क्या होगा।

यह भी पढ़े -केन-बेतवा लाभन्वित ग्राम गंज में निकाली गई कलश यात्रा, जन-जागरण का दिया संदेश

Created On :   21 Dec 2024 6:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story