Panna News: बाइक से जा रहे आरोपी के कब्जे से ३५० पाव शराब जप्त, आबकारी विभाग की टीम ने पन्ना-अमानगंज मार्ग के अमझरिया नाला के समीप की कार्यवाही

बाइक से जा रहे आरोपी के कब्जे से ३५० पाव शराब जप्त, आबकारी विभाग की टीम ने पन्ना-अमानगंज मार्ग के अमझरिया नाला के समीप की कार्यवाही
  • बाइक से जा रहे आरोपी के कब्जे से ३५० पाव शराब जप्त
  • आबकारी विभाग की टीम ने पन्ना-अमानगंज मार्ग के अमझरिया नाला के समीप की कार्यवाही

Panna News: अवैध रूप से बिना नंबर की बाइक से शराब ले जा रहे एक आरोपी को पकडकर आबकारी विभाग की टीम के द्वारा ३५० क्वाटर देशी शराब के जप्त किए गए है। जप्त किए गए कुल शराब की मात्रा ६३ लीटर एवं कीमत लगभग २४ हजार ५०० रूपए बताई जा रही है। अवैध रूप से शराब के परिवहन के मामले में आबकारी विभाग पुलिस द्वारा आरोपी हरि सिंह राजपूत पिता द्वारका सिंह राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम पुरैना थाना शाहनगर जिला पन्ना के विरूद्ध आबकारी एक्ट की धारा ३४(2) का प्रकरण दर्ज करते हुए गिरफ्तार किया गया एवं गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया। जहां से न्यायालय के आदेश पर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने की कार्यवाही की गई है। आबकारी निरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बिना नंबर की बाइक से अधिक मात्रा में कटनी से पन्ना की ओर शराब लेकर आ रहा है।

सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया और निर्देशानुसार पुष्टि कर पन्ना-अमानगंज मार्ग पर ग्राम अमझरिया में नाले के आगे आबकारी विभाग की टीम द्वारा चेकिंग लगाई गई तभी कुछ देर बाद एक व्यक्ति अमानगंज की तरफ से बिना नंबर की बाइक से कुछ सामान लेकर चला आ रहा था जिसने आबकरी की टीम को देखकर मोटर साइकिल मोडकर भागने का प्रयास किया लेकिन टीम ने तत्परता से आगे जाकर घेराबंदी करते हुए उसे पकड लिया गया तथा चेक किया गया तो बाइक पर झाल और साइड में लटके दो झोले दिखाई दिए जिसकी जांच की गई तो झाल में ०५ खाकी कागज के कार्टूनों में कुल २५० पाव देशी प्लेन शराब और दोनों झोलों में ५०-५० पाव कुल १०० पाव देशी प्लेन शराब के पाए गए। जिस पर पुलिस द्वारा कुल ३५० पाव के परमिट के बारे में पूछताछ की गई जो कि नहीं पाए जाने पर शराब को जप्त किया गया और आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत वैधानिक कार्यवाही की गई। आरोपी की मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है। आबकारी पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय सहित टीम में शामिल आबकारी आरक्षक देवधर शर्मा, नगर सैनिक वीरेन्द्र यादव, मोतीलाल प्रजापति और सोहेल खान शामिल रहे।

Created On :   10 Feb 2025 1:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story