पन्ना: पन्ना विधायक ने हाईस्कूल भवन छतैनी का किया भूमिपूजन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण

पन्ना विधायक ने हाईस्कूल भवन छतैनी का किया भूमिपूजन व सामुदायिक भवन का लोकार्पण
  • पन्ना विधायक ने हाईस्कूल भवन छतैनी का किया भूमिपूजन
  • सामुदायिक भवन का भी किया लोकार्पण

डिजिटल डेस्क,अजयगढ नि.प्र.। शासकीय हाई स्कूल भवन छतैनी व ग्राम पंचायत सिद्धपुर में बने सामुदायिक भवन का लोकापर्ण मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान पन्ना विधायक बृजेन्द्र प्रताप ङ्क्षसह द्वारा किया गया। शासकीय हाई स्कूल छतैनी जिसके निर्माण कार्य की लागत 118.55 लाख हैं तथा सामुदायिक भवन की कुल लागत १२.५० लाख है। कार्यक्रम के दौरान मंच से पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि क्षेत्रवासियों की ओर से मेरे पास मांग आई थी कि बच्चों के पढऩे के लिए शासकीय हाई स्कूल नहीं है हमारे बच्चे लगभग 5 किलोमीटर दूर पढने जाते हैं। दूरी अधिक होने के कारण बरसात के मौसम में बहुत समस्या आती है। बच्चों और ग्रामीणों ने कहा कि हम सभी लोग पन्ना विधायक के आभारी हैं जिनके द्वारा हाई स्कूल के निर्माण की हमारी काफी पुरानी मांग को पूरा किया गया।

यह भी पढ़े -सुव्यवस्थित पुस्तकालय बना बच्चों के लिए ज्ञान का भण्डार

इस दौरान पन्ना विधायक ने अपनी विधायक निधि से चार लाख राशि पंचायत को देने की घोषणा की। वहीं चबूतरे के निर्माण के लिए पन्ना विधायक ने कहा कि पूरे पांच वर्षों तक इस क्षेत्र का निरंतर विकास करता रहूंगा। विधायक के द्वारा ग्रामीणों की समस्याओं को भी सुना गया। साथ ही ग्राम पंचायत सिद्धपुर में विधायक के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष मीना राजे परमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष यादव, अजयगढ़ ब्लॉक की अध्यक्ष प्रतिनिधि मोहन यादव, जिला पंचायत सदस्य संतोष यादव, दिनेश भुर्जी, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि वृंदावन पटेल, जनपद सदस्य छन्नू लाल कोदर, धरमपुर मंडल के अध्यक्ष कौशल किशोर, महामंत्री मनोज राजा, मंडल उपाध्यक्ष कमलेश पटेल, भाजपा कार्यकर्ता सोनू खरे, छतैनी की महिला सरपंच श्रीमती आशा सिंह, भसूडा की महिला सरपंच श्रीमती निशा राजे, ग्राम पंचायत सिद्धपुर के सरपंच प्रतिनिधि परशुराम पटेल, चंदशेखर यादव, बहिरवारा सरपंच राजमन सिंह, रवि रावत, सिंहपुर के सरपंच योगेंद्र धुरिया, सुरेंद्र राजा, सचिव, रोजगार सहायक और क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही।

यह भी पढ़े -सड़क और नाली के ऊपर दुकानदारों का कब्जा, बाजार में यातायात व्यवस्था लचर


Created On :   15 July 2024 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story