पन्ना: राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन

राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन
  • राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत समीक्षा बैठक का आयोजन
  • कान में लगाई जाने वाली मशीन के प्रकरणों एवं उनके उपचार की स्थिति पर चर्चा की गई

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही.एस. उपाध्याय की अध्यक्षता में १४ फरवरी २०२४ को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम आरबीएसके अंतर्गत संचालित गतिवधियों की समीक्षा की गई। जिसमें ० से १८ वर्ष की उम्र के बच्चों की नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देश दिए गए एवं समस्त ब्लाकों की आरबीएसके टीम के द्वारा एनीमिया की जांच में गंभीर प्रकरणों की ब्लड ट्रांसफ्यूजन की स्थिति की समीक्षा की गई एवं फालोअप के निर्देश दिए गए। जन्मजात विकृति अंतर्गत क्लीब फुट, हार्ट डिसीज, काकलियर इन्लीएस, कान में लगाई जाने वाली मशीन के प्रकरणों एवं उनके उपचार की स्थिति पर चर्चा की गई। दस्तक अभियान अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य, परीक्षण एवं विटामिन पिलाए जाने के निर्देश दिए गए। साथ ही समस्त उपचारित बच्चों का डाटा पोर्टल पर एंट्री किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में प्रशासनिक अधिकारी डॉ. जी.पी. आर्या, जिला परिवार कल्यााण अधिकारी डॉ. एम. के. गुप्ता, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. हिमांशु वर्मा, डीईआईएम प्रभारी संजीव चौबे, समस्त ब्लॉकों की आरबीएसके टीम उपस्थित रहीं।

यह भी पढ़े -बंसत पंचमी पर चौमुखनाथ में लगा मेला, श्रद्धालुओं का जाम का करना पडा सामना

Created On :   15 Feb 2024 11:45 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story