समाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग: छात्रा को दी गयी मोटराईज बैटरी चलित वाहन एवं व्रद्धा को व्हील चेयर

छात्रा को दी गयी मोटराईज बैटरी चलित वाहन एवं व्रद्धा को व्हील चेयर
  • छात्रा को दी गयी मोटराईज बैटरी चलित वाहन
  • व्रद्धा को दी गई व्हील चेयर

डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। समाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग जनपद शाहनगर के द्वारा शिवानी पाल पिता दिनेश पाल ग्राम पंचायत परसवारा जो बायें पैर से विकलांग है । जिसकी उम्र 22वर्ष है जिसे मोटराईज बैटरी चलित वाहन एवं ग्राम पंचायत हरदुआ पटेल की सुमंत्रीबाई को व्हील चेयर प्रदान की गयी इस अवसर पर जनपद के मुख्यकार्यपालन अधिकारी सहित सहायक यंत्री प्रशांत वर्मा समाजिक न्याय अधिकारी सिद्धगोपाल अनुरागी ब्लाक समन्वयक आसिफ हुसैन अंसारी पीसीओ कमल प्रताप सिंह बुन्देला एवं बैभव प्रताप सिह सहित जनपद अमला मौजूद रहा।इस अवसर पर शिवानी पाल ने बताया की मे कटनी जिले के शासकीय कॉलेज मे बीए प्रथम वर्ष की छात्रा हूं मुझे गर्व है की ऐसे विभागों पर निश्चित ही हम जैसी छात्रायों का मनोबल बढता है ।

यह भी पढ़े -प्रधान जिला न्यायाधीश की सेवा निवृत्ति पर अधिवक्ता संघ ने दी विदाई

Created On :   31 Aug 2024 9:56 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story