- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना जिले के 11 वन परिक्षेत्र से...
पन्ना: पन्ना जिले के 11 वन परिक्षेत्र से चयनित युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के लिए विधायक ने दिखाई हरी झंडी
- पन्ना जिले के 11 वन परिक्षेत्र से चयनित युवाओं को रोजगार प्रशिक्षण के लिए विधायक ने दिखाई हरी झंडी
- एलएंडटी कंपनी द्वारा 3 माह के प्रशिक्षण के उपरांत शत&प्रतिशत युवाओं को दिया जाएगा रोजगार
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के उत्तर वन मंडल एवं दक्षिण वन मंडल अंतर्गत एलएंडटी कंपनी द्वारा जिले के 11 वन परिक्षेत्र में बेरोजगार युवको के चयन के लिए 1 मार्च से 6 मार्च तक शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें चयनित युवाओं को तीन माह का नि: शुल्क प्रशिक्षण देकर इस कंपनी में शत प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा। इसी तारतम्य में आज दिनांक 09 मार्च को पन्ना जिले के विभिन्न वन अंचलों से चयनित 60 बेरोजगार युवकों के दल को पन्ना के स्मृति वन स्थित हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। मुख्य अतिथि बृजेंद्र प्रताप सिंह पन्ना विधायक ने कहा कि मैं वन विभाग का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने एलएनटी कंपनी के साथ अनुबंध करके पन्ना के विभिन्न वनांचलों से बेरोजगार युवकों को रोजगार दिलाने के लिए प्रशिक्षण दल रवाना किया जा रहा है। जिससे 60 युवाओं को शत प्रतिशत रोजगार मिलेगा। उत्तर वन मंडल के डीएफओ गर्वित गंगवार ने कहा कि पन्ना जिले के 11 वन परिक्षेत्र से चयनित बेरोजगार 60 युवकों को प्रशिक्षण के लिए लखनादौन भेजा जा रहा है एवं इसके बाद प्रशिक्षण के लिए हैदराबाद भेजा जाएगा इसके बाद इन युवकों को एलएंडटी कंपनी द्वारा शत प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा जिसमें उनकी वेतन 16 से 21 हजार होगी।
यह भी पढ़े -आरटीई मेें प्रवेश हेतु दस्तावेज सत्यापन ९ मार्च तक
एलएंडटी कंपनी के कोऑर्डिनेटर कमल चंद्रवंशी ने बताया कि चयनित सभी 60 बेरोजगार युवकों को एलएंडटी कंपनी के लखनादौन प्रशिक्षण केंद्र ले जाया जा रहा है जहां पर प्रशिक्षण के बाद इन लोगों को शत प्रतिशत रोजगार दिया जाएगा। एलएंडटी कंपनी कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में कार्य करती है और इन बेरोजगार युवकों को कंस्ट्रक्शन संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री व विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेंद्र मिश्रा, उत्तर वनमण्डलाधिकारी गर्वित गंगवार, दक्षिण वनमण्डलाधिकारी पुनीत सोनकर, जिला मंत्री कमल लालवानी, पार्षद कविता रैकवार, पन्ना एसडीओ दिनेश सिंह गौर, कृष्ण सिंह मरावी, पन्ना रेंजर अभिषेक दुबे विश्रामगंज रेंजर नितिन राजोरिया, नितिन निगम सहित चयनित युवक व अन्य लोग उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े -पन्ना टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक और संयुक्त संचालक का स्थानांतरण
Created On :   10 March 2024 1:23 PM IST