- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का...
पन्ना: जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का मिलरों ने लगाया आरोप, वेयर हाउस से चहेतों को जारी किये जा रहे अनुमति पत्र
- जिला प्रबंधक के ऊपर पक्षपात करने का मिलरों ने लगाया आरोप
- वेयर हाउस से चहेतों को जारी किये जा रहे अनुमति पत्र
- जिला प्रबंधक का विवादित रहता है कार्यकाल
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिलेभर में खरीदी केन्द्रों के माध्यम से किसानों की धान खरीदी करने के बाद विभिन्न वेयर हाउस में रखवाई गई थी। जिसको म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाई कार्पोरेशन पन्ना के माध्यम से पन्ना जिले में स्थापित धान मिल में भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित है लेकिन यहां पर पदस्थ जिला प्रबंधक रिंकी साहू के ऊपर लगातार आरोप लग रहे हैं कि वह अपने चहेते मिलरों को ही बडागांव वेयर हाउस से धान उठाव के लिए आर्डर जारी कर रहीं हैं और देवेन्द्रनगर क्षेत्र में लगी धान मिल के मिलरों को धान उठाव के लिए आर्डर नहीं दिये जा रहे हैं बल्कि उन्हें ढिमरी सिमरिया स्थित रूद्राक्ष वेयर हाउस जहां पर अमानक निम्न क्वालिटी की धान रखी हुई है उसको उठाये जाने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। मिलरों का कहना है कि हमारे यहां से रूद्राक्ष वेयर हाउस की दूरी अधिक है और जो नान नियमों के विरूद्ध भी है पिछले दो माह से मिलरों को पर्याप्त रूप से धान उठाव आर्डर जारी किये जा चुके हैं। जबकि समान रूप से होना चाहिए लेकिन ऐसा न करते हुए नियम विरूद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है।
यह भी पढ़े -हायर सेकेण्डरी एवं हाईस्कूल पूरक परीक्षा के आवेदन 7 जून तक
जिला प्रबंधक का विवादित रहता है कार्यकाल
म.प्र. स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड की जिला प्रबंधक श्रीमती रिंकी साहू इसके पूर्व छतरपुर में भी पदस्थ रहीं वहां भी इनका कार्यकाल विवादित रहा है। इनके विरूद्ध लगातार शिकायतें होने के कारण मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड मुख्यालय भोपाल से प्रबंधक संचालक तरूण कुमार पिथौडे द्वारा अपने पत्र क्रमांक २६३६१७ दिनांक २१ नवम्बर २०२३ को आरोप पत्र जारी करते हुए विभागीय जांच शुरू कर दी गई। जिला प्रबंधक श्रीमती साहू के ऊपर ६ आरोपों का आरोप पत्र दिया गया था जिसमें म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश २०१५ के तहत आगामी माह का खाद्यान्न पूर्ववर्ती बजट माह की अंतिम तारीख तक शासकीय उचित मूल्य दुकानों में प्रदाय किया जाना प्रावधानित होने के बाद भी प्रतिमाह विभिन्न योजनाओं के आवंटन का उठाव चालू माह के अंत तक करने के कारण आनलाइन वितरण पोर्टल पर वितरण की व्यवस्था बंद हो जाने से हितग्राही संस्थायें वंचित रहती हैं। इसी प्रकार रबी उपार्जन २०२३-२४ में इनके द्वारा विभागीय अनुबंधित परिवहनकर्ताओं पर नियंत्रण रखने के कारण उपार्जित गेहूं नियत वेयर हाउस में भंडारित न होकर अन्य निजी स्थान पर भंडारित पाया गया। जिससे पदीय दायित्वों के निर्वहन में निर्वहन में लापरवाही बरती गई एवं मुख्यालयीन आदेशों की अव्हेलना किये जाने का आरोप है। इसी तरह अन्य चार आरोप भी इनके ऊपर लगाये गए थे।
यह भी पढ़े -गेंहू उपार्जन के लिये किसान बुक कर सकते हैं अपने स्लॉट
डायमण्ड पन्ना राइज मिल एसोसिएशन की शिकायत पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं
डायमण्ड पन्ना राइज मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष द्वारा २९ अप्रैल २०२४ को जिला प्रबंधक के द्वारा की जा रही अनियमितताओं के संबध में प्रबंध संचालक एमपी स्टेट सिविल सप्लाईज कार्पोरेशन लिमिटेड भोपाल को शिकायत करते हुए आरोप लगाये गए थे कि इनके द्वारा वेयर हाउस बनौली में अमानक स्तर की संग्रहित धान उठाव के लिए मिलरों के ऊपर दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही यह शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया था कि पन्ना जिले के समस्त मिलर्स २७ अप्रैल २०२४ को रूद्राक्ष गोदाम की धान का निरीक्षण किया गया था जिसमें पत्थर, मिट्टी, बटरा काफी मात्रा में पाया जाना स्पष्ट दिखलाई दे रहा है। जिसकी जांच की मांग आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
यह भी पढ़े -बजरंग धाम रैपुरा में मनाई गई संत शिरोमणि सेन जी महाराज की ७२४वीं जयंती
इनका कहना है
यह मामला जो संज्ञान में लाया गया है इसको चेक करवाता हूं जल्द ही इसका निराकरण किया जायेगा।
ुसुरेश कुमार, कलेक्टर पन्ना
Created On :   8 May 2024 10:23 AM IST