- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र...
पन्ना: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर में मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का किया गया आयोजन
- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर में मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला का किया गया आयोजन
- फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम पर हुई चर्चा,अभियान की दी गई जानकारी
डिजिटल डेस्क, देवेन्द्रनगर नि.प्र.। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में डॉक्टर अभिषेक जैन मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में मीडिया कर्मियों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। बीएमओ डॉ. अभिषेेक जैन की अध्यक्षता में आयोजित मीडिया एडवोकेसी कार्यशाला में शासकीय सुविधाऐं जन समुदाय को प्रदान करने पर चर्चाएं की गई। डॉ. जैन द्वारा बताया गया कि 10 फरवरी से 23 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। ब्लॉक देवेंद्रनगर अंतर्गत 193204 लक्ष्यित जनसंख्या में एल्बेंडाजोल डीईसी एवं इवरमेक्टिन दबाई खिलाई जानी है। इस कार्यक्रम में लगभग 700 दवा वितरक एवं 80 सुपरवाइजर लगाए गए हैं इस कार्यक्रम में 10,11 एवं 12 तारीख को स्कूलों में दवाई खिलाई जाएगी एवं अगले पांच दिवस घर-घर दवाई खिलाई जाएगी और तीन दिवस छूटे हुए व्यक्तियों को दवाई खिलाई जाएगी।
यह भी पढ़े -किसान संगोष्ठी का आयोजन, जैविक खेती नहीं अपनाई तों जल्द ही बंजर हो जाएगी जमीने
कमलेश प्रजापति एमटीएस सीएचसी देवेंद्रनगर द्वारा बताया गया आमतौर पर फाइलेरिया का संकरण बचपन में ही हो जाता है लेकिन कई सालों तक इनके लक्षण स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देते है हालांकि रोग को प्रारंभिक अवस्था में बुखार बदन में खुजली और पुरुषों के जननांग और उनके आसपास दर्द या सूजन की समस्या होती है इसके अलावा पैरों और हाथों में सूजन होती है हाइड्रोसील भी फाइलेरिया के लक्षण है महिलाओं में स्तनों में होती है फाइलेरिया से बचाव इस बीमारी का कारगर इलाज नहीं है इसकी रोकथाम ही इसका समाधान है इस रोग से बचाव के लिए दवा अनिवार्यता लेने की जरूरत है जो सुरक्षित भी है फाइलेरिया मच्छर के काटने से फैलता है इसलिए बेहतर है कि मच्छरों से बचाव किया जाए इसके लिए घर के आसपास घर अंदर बाहर साफ -सफाई रखें आसपास पानी जमाना न होने दें। समय पर कीटनाशक दवा का छिडक़ाव करते रहे घर में मच्छर भगाने वाली लिक्विड दावों का उपयोग करें और पूरी बाह के कपड़े पहने सोते वक्त हाथ पैरों पर एवं अन्य खुले स्थानों पर सरसों या नीम का तेल लगाना चाहिए। फाइलेरिया एक गंभीर बीमारी है फाइलेरिया न सिर्फ व्यक्ति को विकलांग बना देती है बल्कि इससे मरीज की मानसिक स्थिति पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है अगर समय पर मलेरिया की पहचान कर ली जाए तो जल्द इलाज शुरू किया जा सकता है और मरीज के स्वस्थ होने की संभावना भी अधिक होती है।
यह भी पढ़े -जीपीडीपी निर्माण की तकनीकी पहलुओ पर प्रशिक्षण
डॉ. जैन द्वारा बताया गया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के कैंप जगह-जगह पर लगाए जा रहे हैं एवं कैंप के दौरान आम जन को आयुष्मान भारत योजना के बारे में बताया गया आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे है।ं जननी सुरक्षा योजना जेसवाय और पीएसवाय के बारे में चर्चाएं की गई लोगों से अपील की गई है कि ज्यादा से ज्यादा आभा आईडी कार्ड बनवावे जिसमें हमारे स्वास्थ्य कर्मचारी आपकी सहायता करेंगे आम जनों से शासन की उक्त सुविधाओं का लाभ उठाने हेतु अपील की गई सभी लोग शासन की सुविधा का लाभ उठावे एवं स्वस्थ रहे उक्त कार्यशाला में गुड्डे जैन,प्रशांत जैन,अंकित गुप्ता,रविकांत, गौरीशंकर कुशवाहा, शैलेश अग्रवाल ,रमेश अग्रवाल, छोटे जैन, शुभम श्रीवास्तव, सुधीर अग्रवाल, विजय व्यास, विनोद गुप्ता, विवेक खरे, आर. पी. विश्वकर्मा,रामेश्वर गुप्ता, आशीष जैन आमिर,प्रियव्रत,विवेक खरे, वीरेंद्रआदि समस्त पत्रकार बंधु एवं अमोल मानके एवं देवेंद्रनगर अस्पताल का स्टाफ उपस्थित रहे।
Created On :   8 Jan 2024 12:27 PM IST