- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- महाराज सागर तालाब और मुक्तिधाम में...
पन्ना: महाराज सागर तालाब और मुक्तिधाम में उपेक्षा का शिकार, मुक्तिधाम के बोरवेल में नहीं विद्युत सप्लाई, तालाब के पानी में उगी जलकुंभी
- महाराज सागर तालाब और मुक्तिधाम में उपेक्षा का शिकार
- मुक्तिधाम के बोरवेल में नहीं विद्युत सप्लाई
- तालाब के पानी में उगी जलकुंभी
डिजिटल डेस्क, पन्ना। जीवन अंतिम सत्य मृत्यु है परंतु शहर के टिकुरिया मोहल्ला वार्ड क्रमांक ०१ में महाराज सागर तालाब के पास स्थित मुक्तिधाम में बुनियादी सुविधाओं के चलते अपने परिजनों का अंतिम संस्कार करने पहुंचने वाले लोग पेयजल व अन्य सुविधाओं के लिए परेशान रहते हैं। यहां अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले लोगों को पीने के लिए पानी की सुविधा भी नहीं हैं हालांकि यहां एक बोरवेल तो है और उसमें मोटर भी डली हुई है लेकिन वहां की केबिल अज्ञात लोगों के द्वारा काट लिए जाने से वह काफी लंबे समय से बंद चल रही है और लोगों को पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। यहां पास में ही स्थित महाराज सागर की भी स्थिति दयनीय है पूरे तालाब के पानी में जलकुंभी उग चुकी है जिसका कारण लंबे समय से इसकी देखरेख न होना बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े -सलेहा क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का फैला जाल, ग्रामीण उपचार कराने को मजबूर
बीते वर्ष कुछ समाजसेवियों द्वारा तालाब की जलकुंभी को अभियान चलाकर साफ करवाया गया था परंतु जो जलकुंभी घाट के ऊपर रखी हुई थी वह फिंकवाई गई और जो घाट के नीचे रखी थी वह वहां से न उठने के कारण बरसात के बाद उसी तालाब में डूब गई जिससे उसने पूरे तालाब में अपनी जडें जमाकर पैर पसार लिए। यहां के स्थानीय लोगों द्वारा इस तालाब के पानी को खराब करने की शिकायतें आ रहीं हैं क्योंकि लोगों द्वारा यहां हवन तथा अन्य सामग्री तालाब के पानी में डाली जाती है जिससे वह दूषित हो रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि तालाब की सफाई करवाई जाये इसके अलावा मुक्तिधाम में आवश्यक बुनियादी सुविधाओं के लिए भी आवश्यक कार्यवाही करवाई जाये।
यह भी पढ़े -सरकारी जमीन बेंच रहे है अवैध कॉलोनाइजर
इनका कहना है
आपके द्वारा जानकारी दी गई है मैं जल्द ही देखकर व्यवस्था करवाता हूं।
शशिकपूर गढपाले, सीएमओ नगर पालिका परिषद पन्ना
Created On :   28 May 2024 10:15 AM IST