पन्ना: डीईओ कार्यालय में फिर पहुंची लोकायुक्त की टीम,अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से नदारद हुए, देखी गई दहशत

डीईओ कार्यालय में फिर पहुंची लोकायुक्त की टीम,अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से नदारद हुए, देखी गई दहशत
  • डीईओ कार्यालय में फिर पहुंची लोकायुक्त की टीम
  • अधिकांश कर्मचारी कार्यालय से नदारद हुए, देखी गई दहशत

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला पंचायत परिसर क्षेत्र में स्थित जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय सुर्खियों बना हुआ है बीते दिनों संभाग की लोकायुक्त पुलिस द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में छापामार कार्यवाही करते हुए लिपिक सहायक ग्रेड-तीन महेन्द्र साहू को २० हजार रूपए की रिश्वते के मामले में रंगे हांथो पकडकर कार्यवाही की गई थी। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को लेकर रिश्वत रूपी लाल रंग एक नही कई बार लोकायुक्त की कार्यवाहियों से चढ़ चुका है।पूर्व में हुई कार्यवाहियों में जिला शिक्षा अधिकारी सहित चार लिपिक और एक शिक्षक रिश्वत के मामले में पकडे जा चुके है। बीते दिनों लोकायुक्त पुलिस द्वारा आरोपी लिपिक महेन्द्र साहू को २० हजार रूपए की रिश्वते के मामले में पकडे जाने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में होने वाली चहल-पहल गायब हो चुकी है अधिकांश समय अधिकारियों चेंबर पर ताला अटका देखा जा सकता है। लोकायुक्त पुलिस की नजरें इस कार्यालय पर प्रकरण की जांच कार्यवाही को लेकर लगी हुई है।

यह भी पढ़े -सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पवई आउट सोर्स कर्मी काम बंद कर धरने पर बैठे

लोकायुक्त की पुलिस टीम आज एक बार फिर से दर्ज प्रकरण की जांच कार्यवाही को लेकर दोपहर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहँुची। लोकायुक्त डीएसपी मंजू सिंह सहित लोकायुक्त टीम के पहँुचने की जानकारी लगते ही शिक्षा विभाग तथा जिला पंचायत परिसर में संचालित कार्यालयों के कर्मचारी दशहत में आ गए। शिक्षा विभाग के अधिकांश कर्मचारियों तो मौका पाते ही नदारद होते नजर आए। लोकायुक्त टीम द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहँुचकर कुछ कक्षो का निरीक्षण भी किया गया कुछ समय तक ताला भृत्य से ताला खुलवाकर डीएसपी लोकायुक्त डीईओ के चेंबर में बैठी रही। बताया जा रहा है कि जांच के लिए आई लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी लिपिक के विरूद्ध जिस दिनांक कार्यवाही की थी उस दिनांक के जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में लगे सीसीटीव्ही फुटेज मांगे गए है और इसके लिए एक पत्र भी लोकायुक्त द्वारा दिया गया। लोकायुक्त के आज फिर से पहुँचने की जानकारी शहर के अन्य दूसरे कार्यालय तक पहँुची गई जिससे अन्य कार्यालयों में भी कर्मचारी सर्तक नजर आए।

यह भी पढ़े -बीच-बचाव करने वालों के विरूद्ध मामला दर्ज होने के खिलाफ एसपी को सौंपा गया मांग पत्र

Created On :   5 March 2024 4:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story