पन्ना: जेके सीमेण्ट कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को दिया जाये रोजगार, गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान की मांग

जेके सीमेण्ट कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को दिया जाये रोजगार, गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान की मांग
  • जेके सीमेण्ट कंपनी में स्थानीय बेरोजगारों को दिया जाये रोजगार
  • गुनौर विधायक राजेश वर्मा ने विधानसभा में अपने वक्तव्य के दौरान की मांग

डिजिटल डेस्क, पन्ना। मध्य प्रदेश विधानसभा में गुनौर विधायक का डॉ. राजेश वर्मा ने अपने वक्तव्य के दौरान जेके सीमेण्ट कंपनी में सरकार की तरफ से जो अनुबंध हुआ है उसके अनुसार स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराये जाने की मांग की। वहीं लगातार भारी वाहन चलने से हो रहे सडक हादसों में कई लोगों की जान चली गई जिस पर चिंता जाहिर करते हुए बायपास सडक मार्ग का निर्माण कराये जाने की बात कही गई। प्रदेश सरकार द्वारा पेश किये गये बजट जो प्रदेश में आया है उसमें उद्योग, सिंचाई एवं ऊर्जा सभी को सरकार ने समाहित किया है बुंदेलखण्ड जो हमारा पूरा ड्राय क्षेत्र पूरा सूखा था लेकिन केन-बेतवा लिंक परियोजना जो मध्य प्रदेश की सरकार इसमें समाहित किया है जिसमें बुंदेलखण्ड क्षेत्र है जिसमें पन्ना जिला भी आता है वह परियोजना ४४६०२ करोड रूपए की है जिससे पूरा गुनौर विधानसभा क्षेत्र सम्मलित हो जायेगा यदि मुटवा व बसई गांव इसमें शामिल कर लिये जाये।

यह भी पढ़े -रथयात्रा मार्ग के मरम्मत के नाम पर हुई खानापूर्ति, सड़क के गढ्ढों में डाला चचरा, दो पहिया वाहन रहे हैं धस

विधायक श्री वर्मा ने लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह को धन्यवाद देते हुए कहा कि जो सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में रामगमन पथ मार्ग को बनाये जाने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है यह मार्ग गुनौर विधानसभा से होकर निकलता है। उन्होंने मांग की है कि अमानगंज-गुनौर-सुबनसा मार्ग जो ५७ किलोमीटर का हमारा प्रस्तावित था जिसको समाहित कर लिया जाये तो विकास की दृष्टि से बहुत ही अच्छा रहेगा। विधायक श्री वर्मा ने कहा कि भितरी मुटमुरू सिंचाई परियोजना काफी लंबे समय से जीर्णशीर्ण हालत में पडी हुई है इसे ठीक कराया जाये ताकि इस क्षेत्र के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने अमानगंज अस्पताल का उन्नयन कराये जाने की मांग करते हुए स्वास्थ्य मंत्री का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अमानगंज के दर्जनों ग्राम के लोग यहां पर उपचार के लिए आते हैं लेकिन उन्हें स्वास्थ्य सुविधायें नहीं मिल पाती हैं। श्री वर्मा ने कहा कि उनकी विधानसभा क्षेत्र के गौरा-बराछ गांव जो पन्ना तहसील के अंतर्गत आते हैं उन्हें गुनौर तहसील में शामिल किया जाये ताकि लोगों को अपने-अपने काम के लिए पन्ना तक न भटकना पडे।

यह भी पढ़े -घर के बाहर पेटी ले जाकर अज्ञात चोर ने तोड़ा ताला, सोने-चांदी के जेवर हुए चोरी, ४-५ जुलाई की रात्रि को हुई वारदात

Created On :   7 July 2024 10:39 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story