- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा...
शाहनगर: पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मिलती है पितृ दोष से मुक्ति
डिजिटल डेस्क, शाहनगर नि.प्र.। शाहनगर विकासखन्ङ के बीजाखेङा पंचायत के बरतला में 3 अक्टूबर से ज्योतिषाचार्य दयाशंकर मिश्र के मार्गदर्शन में पितृ पक्ष के चलते गौतम परिवार के द्वारा श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें कटनी जिले के खिरवा से पहुंचे कथा व्यास जगदेव बडगैयां ने उपस्थित कथा श्रोताओं को बताया कि पितृ पक्ष में श्रीमद् भागवत कथा सुनने से पितृ दोष से मुक्ति मिलती है। सामान्यत किसी परिवार में पूर्वज की मुत्यु के बाद जब उसका अंतिम संस्कार भलीभांति नहीं किया जाता अथवा जीवित अवस्था में उसकी उसकी कोई इच्छा अधूरी रह जाती है तो उसकी आत्मा अपने घर एवं आगामी पीढी के बीच भटकती रहती है तथा मृत पूर्वजों की अतृप्त आत्मा ही परिवार के लोगों को कष्ट देकर अपनी इच्छा पूरी करने के लिये दबाब ङालती रहती है। संगीतमय भागवत ज्ञान गंगा के चौथे दिन कथा वाचक आचार्य पवन शर्मा शाजापुर ने कृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया। कथा श्रवण के लिए विभिन्न ग्रामों जिनमें खवासा, सारंगी, परवलिया व गंगाखेडी से बडी संख्या में भक्त आ रहे है। महाआरती का लाभ समाज के हर व्यक्ति को मिल रहा है। महाआरती के बाद कृष्ण जन्म पर माखन मिश्री प्रसाद वितरित किया गया।
Created On :   7 Oct 2023 3:10 PM IST