पन्ना: जीत की लक्ष्य प्राप्ति तक अति आत्मविश्वास से हम दूर रहें: नरोत्तम मिश्रा

जीत की लक्ष्य प्राप्ति तक अति आत्मविश्वास से हम दूर रहें: नरोत्तम मिश्रा
  • जीत की लक्ष्य प्राप्ति तक अति आत्मविश्वास से हम दूर रहें: नरोत्तम मिश्रा
  • लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी निकायों के अध्यक्षों की बैठक

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश के पूर्व गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सभी निकायों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और पार्षदों की एक बैठक रघुलीला पैलेस में ली। बैठक को संबोधित करते हुए श्री मिश्रा ने कहा कि हमारा कार्यकर्ता अति आत्मविश्वास से लबरेज लग रहे है क्योंकि विधानसभा चुनाव में अप्रत्याशित जीत के बाद हमारा कार्यकर्ता अति उत्साह में है लेकिन हमें अति उत्साह में नहीं रहना है। अति उत्साह के कारण हम जीती हुई बाजी भी हार जाते हैं जब तक हमें लक्ष्य की प्राप्ति ना हो जाए तब तक हम अर्जुन की तरह तोते आंख पर निशाना लगाना है। श्री मिश्रा ने कहा कि बहुत आत्मविश्वास ही कभी-कभी घातक सिद्ध होता है। हम जीतेंगे यह आत्मविश्वास है लेकिन हम ही जीतेंगे यह अति आत्मविश्वास है।

यह भी पढ़े -हज यात्रा के नाम पर धोखाधड़ी के मामले में दर्ज हुई दूसरी एफआईआर

श्री मिश्रा ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा की एक बार देश के गृहमंत्री ने एक बैठक में सवाल किया की सबसे कठिन चुनाव कौन होता है तब किसी ने सरपंच किसी ने पंच किसी ने पार्षद किसी ने अध्यक्ष और किसी ने विधानसभा चुनाव कहा लेकिन राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने कहा की सबसे कठिन चुनाव वह होता है जिसमें हमें यह विश्वास होता है कि हमें चुनाव जीतना ही है। अति आत्मविश्वास से भरे होते हैं और हमारी हार का कारण ही अति आत्मविश्वास होता है। बैठक में स्वागत भाषण लोकसभा सयोजक सतानंद गौतम ने दिया तथा बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री विवेक मिश्रा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से कटनी महापौर प्रीति सूरी, भाजपा जिला अध्यक्ष रामबिहारी चौरसिया, लोकसभा संयोजक सतानंद गौतम व जिला मीडिया प्रभारी दुर्गेश शिवहरे उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े -शिक्षण संस्थानों में उत्साह पूर्वक मनाई गई बंसत पंचमी

Created On :   15 Feb 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story