पन्ना: कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी, २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त

कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी, २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त
  • कोतवाली पुलिस ने पन्ना नगर में दो स्थानो में पकडे सात जुआरी
  • २ हजार ५०५ रूपए नगदी एवं ताश के पत्ते पुलिस ने किए जप्त

डिजिटल डेस्क, पन्ना। पन्ना कोतवाली थाना पुलिस द्वारा दिनांक १२ जून को मुखबिर से मिली सूचना पर पन्ना शहर के दो अलग-अलग स्थानों पर कार्यवाही करते हुए जुआ खेलते पाए गए कुल सात जुआरियों को पकडा गया है। पकडे गए जुआरियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा थाना कोतवाली में जुआ एक्ट की धारा १३ के तहत कार्यवाही की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पन्ना नगर के पुराना पावर हाउस के इतवारी बाजार के सार्वजनिक स्थान में जुआ खेलते चार आरोपी गुलसन चौरसिया पिता धरम पाल चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ८ लवकुश नगर जिला छतरपुर, मोहम्मद रफीक पिता मोहम्मद मुन्ना उम्र 39 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक १८ साहू मोहल्ला नौगांव जिला छतरपुर, मोहम्मद आशिफ पिता मोहम्मद ख्वाज उम्र 23 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक ९ कोठी चौराहा नौगांव जिला छतरपुर, अमन चौरसिया पिता पपुल्ली चौरसिया उम्र 22 वर्ष निवासी गढीमलहरा बडी देविन मोहम्मद छतरपुर को पकडा गया तथा पकडे गए आरोपियो के कब्जे से कुल १४५५ रूपए एवं ताशे ५२ पत्ते जप्त किए गए।

यह भी पढ़े -आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक को पांच साल की कैद, जिला न्यायालय पन्ना में सुनाई गई सजा

इसी तरह शिव मंदिर के पीछे धरम सागर तालाब के पास पन्ना में तीन आरोपी साहिल सौदागर पिता मोहम्मद नसीम सौदागर उम्र 34 वर्ष निवासी ताज कालोनी वार्ड क्रमांक ५ नौगांव जिला छतरपुर, लल्लन चौहान पिता मदन लाल चौहान उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम धुसवा तहसील इकौना जिला श्रावस्ती उत्तर प्रदेश, नितिन चौरसिया पिता लक्ष्मी चौरसिया वार्ड क्रमांक ७ चौरसिया मोहल्ला लवकुश नगर जिला छतरपुर को पकडा गया तथा पकडे गए आरोपियो के कब्जे से कुल १०५० रूपए नगदी एवं ताश के ५२ जप्त किए गए।

यह भी पढ़े -ग्राम पंचायत गुमानगंज में मनरेगा के कार्यों में व्यापक भ्रष्टाचार के आरोप, मजदूरों से नहीं कराया जा रहा कार्य

Created On :   14 Jun 2024 4:51 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story