पन्ना: मध्याहन भोजन में बच्चो को दी जा रही खिचडी व नमक, रसोईया को नहीं पता एमडीएम का मीनू

मध्याहन भोजन में बच्चो को दी जा रही खिचडी व नमक, रसोईया को नहीं पता एमडीएम का मीनू
  • मध्याहन भोजन में बच्चो को दी जा रही खिचडी व नमक
  • रसोईया को नहीं पता एमडीएम का मीनू

डिजिटल डेस्क, रैपुरा नि.प्र.। बघवार संकुल अन्तर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला किशनपाटन में मध्याहन भोजन में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बच्चों को खिचड़ी और नमक खिलाया जा रहा है। बच्चों से पूछने पर उन्होंने बताया कि हमे सिर्फ खिचड़ी और नमक दिया गया है। बच्चे बता रहे हैं रोटी नहीं मिलती। हमने जब स्कूल के प्रधानाचार्य भैया लाल यादव से बात की तो उन्होंने बताया की वह अभी अवकाश पर हैं। स्कूल में जय श्रीकृष्ण स्व-सहायता समूह मध्याहन भोजन बनाने का कार्य करता है। बच्चों को दिए जाने वाले भोजन के संबध में कि किस दिन बच्चों को क्या देना है तो वहां का रसोईया इस संबध में कोई जबाव नहीं दे पाया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्कूलों में मध्याहन भोजन की स्थिति क्या है। जब हमने इस मामले इस मामले में शाहनगर विकासखंड के बीआरसी अमित श्रीवास्तव से पूछा तो उन्होंने बताया कि वह स्कूल पहुंचकर इसकी जानकारी लेंगे।

यह भी पढ़े -किशोर न्याय बोर्ड द्वारा बाल गृह का किया गया निरीक्षण

Created On :   20 Feb 2024 4:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story