पन्ना: विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान
  • विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया
  • बारिश के मौसम में रखें इन बातों का ध्यान

डिजिटल डेस्क, पन्ना। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बताया गया है कि बारिश के दौरान कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखा जाए तो कई तरह के व्यवधानों से बचा जा सकता है। घर में एमसीबी मिनियेचर सर्किट ब्रेकर स्वीच जरूर लगाना चाहिए इससे घर की बिजली प्रवाह में कोई गडबडी होने पर बिजली आपूर्ति स्वत: बंद हो जाती है। इससे जानमाल की हानि को टाला जा सकता है। हर घर मेंं अर्थिंग होना चाहिए जिसकी समय-समय पर जांच करना चाहिए। जहां पर बिजली उपकरण रखे हैं वहां पर सीलन नहीं होनी चाहिए। उनकी वायरिंग गीली जगह पर नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़े -बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

इसे सुरक्षित होना चाहिए। पशुपालक किसान भाई बारिश के मौसम में इस बात का विशेष ध्यान रखें कि अपने पशुओं को बिजली के खम्बों से नहीं बांधे। आंधी तूफान के कारण कई जगह बिजली के तार टूटकर रास्ते पर आ जाते हैं ऐसे में टूटे हुए बिजली के तारों को हाथ न लगाएं। तत्काल बिजली कंपनी को सूचित करें। भैंसों के तबेलों के आसपास बिजली आपूर्ति के लिए खुली वायरिंग न होंए इसका भी ध्यान रखें। बिजली आपूर्ति अवरूद्ध होने पर बिजली कंपनी के काल सेंटर पर संपर्क करें।

यह भी पढ़े -बसों को अवैधानिक तरीके से खडे किए जाने पर यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

Created On :   29 Jun 2024 9:44 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story