अखिल विश्व गायत्री परिवार: गायत्री शक्तिपीठ में अंतर्जातीय आदर्श प्रेम विवाह सम्पन्न

गायत्री शक्तिपीठ में अंतर्जातीय आदर्श प्रेम विवाह सम्पन्न
  • गायत्री शक्तिपीठ में अंतर्जातीय आदर्श प्रेम विवाह सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। अखिल विश्व गायत्री परिवार पन्ना द्वारा 23 अगस्त 2024 दिन गुरुवार को दोपहर 01 बजे गायत्री मंदिर में पूरे विधि विधान से आदित्य चौरसिया पिता श्यामसुंदर चौरसिया निवासी बडा बाजार रानीगंज पन्ना का विवाह संस्कार सीता पटेल पिता आनंदी पटेल निवासी ग्राम इमालिया करही जिला पन्ना के साथ सम्पन्न हुआ। विवाह संस्कार गायत्री शक्तिपीठ पन्ना के हेतराम रघुनंदन ने पूरे विधि-विधान से यज्ञ भगवान गायत्री माता देव शक्तियों एवं दोनों वर-वधु के इष्ट मित्रों व परिजनों गायत्री शक्ति पीठ पन्ना के प्रमुख ट्रस्टी ठाकुर फूल सिंह, बुद्ध सिंह व विश्व हिन्दू परिषद के विभाग प्रमुख गायत्री परिवार पन्ना के तहसील समन्वयक विकास चौरसिया की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

यह भी पढ़े -नेशनल लोक अदालत के लिए अभिभाषकों के साथ की प्रि-सिटिंग बैठक

दोनों वर-वधु को एक आदर्श पति-पत्नि बनकर जीवन जीने कि प्रेरणा साथ फेरों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ साथ ही सनातन हिन्दू धर्म में जातिवाद ऊंच-नींच भेदभाव खत्म कर एक नए समाज आदर्श समाज जहाँ किसी भी प्रकार का भेदभाव न हो ऐसा हिन्दू समाज बनाकर सनातन को धर्म व संस्कृति को मजबूत करने के गायत्री परिवार के मिशन का हिस्सा बनने का भी हेतराम रघुनंदन ने आव्हान व निवेदन किया। गायत्री परिवार द्वारा नव विवाहित जोडे के उज्जवल भविष्य मंगलमय जीवन की कामना की गई और इनके माता-पिता व परिजनों से भी दोनों को आर्शीवाद देने का निवेदन किया है।

यह भी पढ़े -पुरानी रंजिश के चलते मारपीट करने वाले आरोपियों को एक-एक वर्ष का सश्रम कारावास

Created On :   25 Aug 2024 8:17 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story