पन्ना: खाद्य पदार्थाे में मिलावट के मामलो में आरोपी अर्थदण्ड से दण्डित

खाद्य पदार्थाे में मिलावट के मामलो में आरोपी अर्थदण्ड से दण्डित
  • चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में की जा रही है खाद्य पदार्थाे की जांच
  • खाद्य पदार्थाे में मिलावट के मामलो में आरोपी अर्थदण्ड से दण्डित

डिजिटल डेस्क, पन्ना। खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम के लिए विक्रेताओं के विरूद्ध जांच कार्यवाहियां की जा रही है तथा जांच में खाद्य पदार्थ में मिलावट पाए जाने पर प्रकरण दर्ज करते हुए अपर कलेक्टर न्यायालय में प्रकरणों केे निराकरण के लिए प्रस्तुत किया जाता है। न्यायालय अपर कलेक्टर द्वारा प्रकरणों की सुनवाई कर अर्थदण्ड से दण्डित किए जाने के आदेश पारित किए गए है हाल में ही न्यायालय अपर कलेक्टर पन्ना द्वारा मिलावट के कई प्रकरणों में आरोपियों को अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। खाद्य सुरक्षा प्रशासन अधिकारी द्वारा इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि न्यायालय द्वारा रोहित गुप्ता सोनू डेयरी के प्रकरण में १० हजार रूपए, राघवेन्द्र यादव बरसबसपुरा पर ०५ हजार रूपए, राम विलास कमल किसान पान मसाला विक्रेता पर १५ हजार रूपए, रमेश गुप्ता देवेन्द्रनगर पर १० हजार रूपए अजय गुप्ता इन्द्रपुरी कॉलोनी पर ०५ हजार रूपए, आत्मा सिंह चौहान आकाश डेयरी बेनीसागर पन्ना पर २५ हजार रूपए एवं राघवेन्द्र कुमार गुप्ता किराना पर १० हजार रूपए अधिरोपित किया गया है। इस तरह से प्रकरणों में कुल ८० हजार रूपए की राशि के अर्थदण्ड से आरोपीगण दण्डित किए गए है यदि संबंधितो द्वारा समय सीमा में अपील नहीं की जाती अथवा अर्थदण्ड की राशि जमा नहीं किया जाता तो उनके विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

यह भी पढ़े -जंगली सुअर के हमले में अधेड हुआ घायल, अस्पताल में भर्ती

चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला में की जा रही है खाद्य पदार्थाे की जांच

उपसंचालक खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा बताया गया है कि खाद्य पदार्थाे में मिलावट की रोकथाम एवं जागरूकता हेतु जिला पन्ना में संभागीय स्तर से भेजी गई चलित खाद्य प्रयोगशाला का भ्रमण कार्यक्रम दिनांक २२ फरवरी २०२४से २४ मार्च २०२४ तक नियत किया गया है भ्रमण कार्यक्रम आयोजित करके मिलावट की पहचान करने संबंधी तरीको से जनसामान्य को अवगत कराया जा रहा है। जनसामान्य से आग्रह किया गया है कि चलित खाद्य प्रयोगशाला के भ्रमण के दौरान दूध, मावा, पनीर मसाले आदि की गुणवत्ता की जांच मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के समक्ष रखी गई प्रयोगशाला में आकर अथवा उसके भ्रमण के दौरान क्षेत्र में कही भी करा सकते है।

यह भी पढ़े -अशासकीय विद्यालयों की नवीन मान्यता एवं नवीनीकरण आवेदन की तिथि १५ मार्च तक

Created On :   14 March 2024 4:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story