- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- होटल एसोसिएशन ने पन्ना के पर्यटन को...
नया रोडमैप तैयार: होटल एसोसिएशन ने पन्ना के पर्यटन को बढावा देने आईएटीओ ग्रुप को दिए सुझाव
- होटल एसोसिएशन ने पन्ना के पर्यटन को बढावा देने
- आईएटीओ ग्रुप को दिए सुझाव
डिजिटल डेस्क, पन्ना। बुंदेलखंड क्षेत्र में पर्यटन को बढावा देने के लिए एक नया रोडमैप तैयार किया जा रहा है। जिसके लिए आईएटीओ गु्रप खजुराहो, चंदेरी व रीवा का भ्रमण कर रहा है। जिसमें पर्यटन के क्षेत्र में क्या-क्या संभावनाएं है उसे आंकने के लिए आज मंगलवार को दोपहर आईएटीओ गु्रप ने पन्ना व खजुराहो का दौरा किया। पन्ना से निकलने के दौरान स्थानीय होटल मोहन राजविलास पैलेस के सामने पर्यटन संवद्र्धन बोर्ड के सदस्य मनोज केसरवानी व होटल एसोसिएशन द्वारा आईएटीओ गु्रप का स्वागत किया। इसके साथ ही होटल मोहन राजविलास में पर्यटन के क्षेत्र में पन्ना जिले में क्या-क्या संभावनाएं है उसके संबंध में ज्ञापन के माध्यम से अपने विचार रखे गए। इस दौरान पर्यटन संवर्धन बोर्ड के सदस्य मनोज केसरवानी ने बताया कि पन्ना इंटरनेशनल टूरिज्म प्लेस है इसके साथ ही पन्ना में हीरे की खान है। पन्ना टाइगर रिजर्व की सफारी हरे-भरे जंगल जो पर्यटकों के लिए एक मनमोहक और अच्छी जगह है।
यह भी पढ़े -महर्षि विद्यालय में यातायात पुलिस ने आयोजित किया जागरूकता कार्यक्रम
पन्ना में प्राकृतिक स्थलों में पन्ना जिले के जलप्रपात जैसे पाण्डव फाल, गुफायें, पन्ना टाइगर रिज़र्व की जंगल सफारी, केन नदी साइड व्यू, बृहस्पति कुंड, रनेह फाल्स, सिल्वर चंद फाल, पहाड़ कोठी, कौवा सेहे आदि है। ऐतिहासिक धरोहरें में अजयगढ किला, कालिंजर किला, सारंग मंदिर रामपथ गमन मार्ग, डायमंड माइंस, एनएमडीसी, पाषाणकालीन मानव निर्मित चित्र कला स्थापत्य कलाएं है। धार्मिक स्थलों में विश्व प्रसिद्ध श्री प्राणनाथ मंदिर, मथुरा के जैसा हमारा श्री जुगल किशोर जी मंदिर, श्री बल्देव जी मंदिर, श्री गोविन्द जी मंदिर, श्री जन्नानाथ जी मंदिर, पदमावती शक्तिपीठ, श्री रामजानकी मंदिर, श्री खेजरा मंदिर, श्री जन्नानाथ स्वामी मंदिर जनकपुर, सिद्धनाथ आश्रम, चौमुखनाथ मंदिर सलेहा आदि शामिल हैं जहां अच्छा पर्यटन स्थल विकसित किया जा सकता है।
यह भी पढ़े -कलेक्टर ने टीएल बैठक में लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर समयावधि में निराकरण के दिए निर्देश
Created On :   4 Sept 2024 10:57 AM IST