गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ श्रेयांशगिरी में विशाल गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं चातुर्मास कलश स्थापना आज

गणाचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ श्रेयांशगिरी में विशाल गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं चातुर्मास कलश स्थापना आज

परम पूज्य गणाचार्य 108 आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ 31 पिच्छी पूज्य तपस्वी संतो का भव्य चातुर्मास, 52 वर्ष आयोग 2023 की मंगल कलश स्थापना एवं गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन पन्ना एवं सतना जिला का एकमात्र जैन तीर्थ स्थल अतिशय तीर्थ क्षेत्र श्रेयांशगिरी आज ०3 जुलाई 2023 सोमवार को दोपहर ०2 बजे से आयोजित है। पन्ना एवं सतना जिला श्रेयांशगिरी अंचल तथा सलेहा जैन समाज एवं जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिकों के हजारों की संख्या में आने की संभावना है। सांस्कृतिक एवं मंचीय कार्यक्रमों के साथ गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं कलश स्थापना के कार्यक्रम संपन्न कराए जाएंगे। जिसमें समस्त श्रेयांशगिरी अंचल के श्रद्धालुजन, जनप्रतिनिधि, नगरवासी व ग्रामवासी शामिल होंगे। सलेहा नगर एवं श्रेयांशगिरी अंचल पन्ना, सतना में समस्त जैन समाज एवं जनप्रतिनिधियों के विशेष अनुरोध और निवेदन पर गणाचार्य परम पूज्य 108 श्री विराग सागर जी महाराज ससंघ का चातुर्मास, पावन वर्षा योग 2023 अतिशय तीर्थ क्षेत्र श्रेयांशगिरी में होने जा रहा है।

जिसको लेकर जोर शोर से तैयारियां की गई है आगंतुक अतिथियों के लिए शुद्ध सात्विक भोजन और आवास की व्यवस्था की गई है। आचार्य श्री विराग सागर जी महाराज का विशाल संघ बड़ा मलहरा से भीषण गर्मी में नंगे पैर पद विहार करते हुए 24 घंटे में एक बार, एक साथ आहार और जल, नियम विधिपूर्वक लेते हैं। इस भीषण गर्मी में प्रतिदिन 20 से 25 किलोमीटर चलते हुए श्रेयांशगिरी पहुंचे। उक्त आशय की जानकारी देते हुए श्रेयांशगिरी तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष राजकुमार जैन अजयगढ़ एवं महामंत्री अजित कुमार जैन पत्रकार पवई ने बताया कि जैन समाज सलेहा महिला मंडल, बालिका मंडल, युवा मंडल सहित समस्त श्रेयांशगिरी अंचल की जैन समाज एवं सभी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों के द्वारा 24 जून 2023 को भव्य आगवानी कराई गई थी। ०३ जुलाई 2023 सोमवार को श्रेयांश गिरी अतिशय तीर्थ क्षेत्र में भव्य गुरु पूर्णिमा उत्सव एवं पावन वर्षा योग 2023 चातुर्मास कलश स्थापना के कार्यक्रम में श्रेयांश गिरी अंचल सहित संपूर्ण मध्यप्रदेश, राजस्थान सहित विभिन्न प्रांतों से हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। जैन समाज के श्रृद्धालुओं ने स्थानीय प्रशासन और जिला प्रशासन से व्यवस्थाओं में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

Created On :   3 July 2023 10:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story