पन्ना: राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को, ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल

राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को, ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
  • राज्यपाल का आगमन 13 जनवरी को
  • ग्राम चौपरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा में होंगे शामिल
  • जनवार गांव में भ्रमण कर ग्रामवासियों से करेंगे संवाद

डिजिटल डेस्क, पन्ना। राज्यपाल मंगुभाई पटेल शनिवार 13 जनवरी को एक दिवसीय प्रवास पर पन्ना आएंगे। राज्यपाल श्री पटेल ग्राम पंचायत सकरिया के चौपरा गांव में विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इसके उपरांत ग्राम जनवार पहुंचकर ग्रामवासियों के साथ संवाद कार्यक्रम में सहभागिता करेंगे।कलेक्टर हरजिंदर सिंह ने राज्यपाल के भ्रमण के दृष्टिगत कार्यक्रम व अन्य व्यवस्थाओं के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा है। जिला पंचायत सीईओ संघ प्रिय को संपूर्ण कार्यक्रम का नोडल अधिकारी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को संपूर्ण सुरक्षा व्यवस्था का नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह एसडीएम अशोक अवस्थी को मजिस्ट्रेट ड्यूटी सहित सत्कार व्यवस्था सर्किट हाउस में कक्ष आरक्षण व भोजन व्यवस्था, जिला पंचायत के अतिरिक्त सीईओ अशोक कुमार चतुर्वेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी ऊदल सिंह ठाकुर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एस.आर.एल.एम. प्रमोद शुक्ला, उप संचालक कृृषि ए.पी. सुमन और जिला क्रक्रीडा अधिकारी राजेश मिश्रा को जनवार में भ्रमण और स्केटिंग रिंग में संवाद के लिए आवश्यक दायित्व सौंपा गया है।

यह भी पढ़े -रंजोरपुरा के प्राथमिक व माध्यमिक स्कूल के अतिरिक्त कक्ष की हालत जर्जर

लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री एस.के. पाण्डेय को ग्राम चौपरा के कार्यक्रम स्थल पर साफ.-सफाई, समतलीकरण, मंच लगवाने, सकरिया हवाई पट्टी की व्यवस्था और सकरिया हवाई पट्टी से चौपरा, चौपरा से जनवार और जनवार से सर्किट हाउस पन्ना की सडक के दुरूस्तीकरण तथा पुलिस लाइन में हेलीपैड व्यवस्था, जिला आपूर्ति अधिकारी देवेन्द्र खोबरिया को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हितग्राहियों को मंच से हितलाभ वितरण परियोजना अधिकारी मनरेगा संजय सिंह परिहार को कार्यक्रम संचालन मेरी कहानी-मेरी जुबानी कार्यक्रम के हितग्राही चयन सांस्कृतिक कार्यक्रम और संपूर्ण मंच बैठक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी तरह जनपद पंचायत पन्ना के सीईओ आनंद शुक्ला, सहायक संचालक उद्यानिकी पी.के. श्रीवास्तव, जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा, प्रभारी तहसीलदार देवेन्द्रनगर मणिराज बागरी तथा सभी जिला विभाग प्रमुखों को भी आवश्यक दायित्व सौंपा गया है।

यह भी पढ़े -तीन वर्ष से फरार चोरी के मामले का आरोपी गिरफ्तार

Created On :   12 Jan 2024 8:16 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story